राजनांदगांव

कांग्रेस से चुनाव लडऩे आवेदन देने पहुंचे दावेदार
17-Aug-2023 3:53 PM
कांग्रेस से चुनाव लडऩे आवेदन देने पहुंचे दावेदार

सभी ब्लॉकों में आज से अध्यक्ष 22 तक लेंगे आवेदन, पार्टी ने जारी किया 8 बिंदु का आवेदन पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
कांग्रेस चुनाव समिति के निर्देश पर गुरुवार से सभी ब्लॉकों में चुनावी टिकट के लिए दावेदारों ने आवेदन जमा करना शुरू कर दिया। कुमारी सैलजा ने दावेदारों को पार्टी नेताओं के इर्द-गिर्द टिकट के लिए फेरा नहीं लगाने की नसीहत देते ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष 17 से 22 अगस्त तक आवेदन जमा करने की व्यवस्था लागू की है। 

इसी कड़ी में राजनंादगांव में उत्तर और दक्षिण ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष कई नेता टिकट की चाह में आवेदन जमा करने पहुंचे। पार्टी स्तर पर यह फैसला लिया गया है कि सिफारिश करने वाले दावेदारों के नाम पर विचार तक नहीं किया जाएगा। प्रदेश चुनाव समिति ने आवेदन जमा करने के लिए प्रोफार्मा तैयार किया है। उक्त फार्म को आवेदन पत्र के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। तकरीबन 8 बिन्दुओं वाले इस फार्म में कई तरह की  नियम और शर्तें उल्लेख की गई है। इसमें महत्वपूर्ण रूप से साफ लिखा गया है कि अंतिम तिथि तक दावेदारों के आवेदन को जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया जाएगा। यदि किसी वजह से ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा आवेदन  दावेदारों का स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसी स्थिति में दावेदार सीधे जिला कांग्रेस कमेटी को अपना आवेदन जमा करेंगे। 

स्थानीय कांग्रेस भवन में उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन और दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली ने विधिवत रूप से दावेदारों का आवेदन  स्वीकार किया। 
बताया जा रहा है कि उक्त आवेदनों पर विचार विमर्श करने के लिए जिला स्तर पर जल्द ही बैठक होगी। इसके बाद जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा  स्क्रीनिंग कर हर विधानसभा से 5-5 दावेदारों के नाम प्रदेश हाईकमान को भेजा जाएगा। इस बीच चुनावी आवेदन देने की प्रक्रिया को सरगर्मी का एक हिस्सा माना जा रहा है। इसी के साथ विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार सामने आने लगे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news