बलरामपुर

8 लाख का ईनामी नक्सली जशपुर से गिरफ्तार
17-Aug-2023 8:15 PM
8 लाख का ईनामी नक्सली जशपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 अगस्त।
सीआरपीएफ के जवान पर फायरिंग करने वाले ईनामी नक्सली को जशपुर जिले के भागलपुर गांव से बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कि या है। उक्त नक्सली पर 8 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था।

बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत अक्टूबर 2020 को जलजली से साबाग मार्ग पर भाकपा माओवादी मिलिट्री कंपनी सदस्य पूतना उर्फ सरर्जुन यादव ने सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग की थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। पूतना यादव बुढ़ापहाड़ के आसपास के क्षेत्र में जहां सुरक्षा बलों की संभावित आने जाने वाले रास्ते पर ईडी प्लांट करने में भी शामिल था।

घटना के बाद गिरफ्तार नक्सली फरार हो गया था, जिस पर पुलिस ने इसके ऊपर 8 लाख रुपए का ईनाम रखा था और तब से इसकी पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार नक्सली 3 वर्षों से ईआरबी कंपनी में रहकर सक्रिय रूप से काम करता रहा। 

वर्ष 2021 से कंपनी से भाग कर छुपाकर जशपुर जिले के भागलपुर के किराया मकान में लेकर परिवार सहित रहने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए टीम गठित कर फरार नक्सली की घेराबंदी करते हुए धरपकड़ की गई। जहां पुलिस टीम ने नक्सली को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली। वहीं गिरफ्तार नक्सली के पास से तलवार नुमा हथियार पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने ईनामी नक्सली को जशपुर जिले के भागलपुर से गिरफ्तार किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news