बलरामपुर

निरीक्षण में खाद, बीज, कीटनाशक दुकानें मिली बंद
17-Aug-2023 8:29 PM
निरीक्षण में खाद, बीज, कीटनाशक दुकानें मिली बंद

बलरामपुर, 17 अगस्त। राज्य निरीक्षण टीम के निरीक्षण में खाद, बीज, कीटनाशक दुकानें बंद मिली। राज्य निरीक्षण टीम ने आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिए। राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम के द्वारा 16 अगस्त को जिले में संचालित खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधि केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान चलगली के गोपाल इंटरप्राइजेस एवं गुप्ता इंटरप्राइजेस को विक्रय प्रतिबंध व जब्ती नामा नोटिस दिया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा वाड्रफनगर के पटेल फर्टिलाइजर, यादव ब्रदर्स, जायसवाल कृषि केंद्र, कुशवाहा बीज भण्डार, किसान बीज भण्डार एवं रामानुजगंज में गोयल इंटरप्राइजेस, केशरी मशीन घर, अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र, मे. पवन कुमार अग्रवाल, श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स, कपिल प्रसाद कश्यप महावीरगंज, अमित जनरल स्टोर्स विजयनगर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ये सभी दुकाने बंद पाये गये। राज्य निरीक्षण टीम द्वारा कृषि से संबंधित दुकाने बंद पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news