गरियाबंद

राजीव लोचन महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
17-Aug-2023 9:53 PM
राजीव लोचन महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 अगस्त। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ अत्यंत हर्ष और उल्लास से मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश रजानी थे। अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर एमएल वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के सदस्य सुनील तिवारी, सरिता यादव, कालूराम ध्रुव, अशोक श्रीवास्तव, प्रहलाद गंधर्व, साधु राम निषाद, मनीषा शर्मा, गोविंद यादव, रामानंद साहू, गोदू राव दनके, विश्वजीत ठाकुर, रामकुमार साहू, मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश राजानी, प्रोफेसर एमएल वर्मा तथा अन्य विशेष अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद राजकीय गीत हेमा पटेल बीकॉम थर्ड ईयर द्वारा प्रस्तुत किया गया। एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेटों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं अतिथियों को सलामी दी गई और मार्च पास्ट किया गया। इस दौरान कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गिरीश रजानी ने महाविद्यालय के विकास पर प्रकाश डाला और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य एमएल वर्मा ने आधुनिकीकरण की बात करते हुए मानव  मूल्यों का महत्व बताया और इन्हें संजोकर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह को सुनील तिवारी, प्रहलाद गंधर्व आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभारी  श्वेता खरे, कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा और एनसीसी के कैडेट द्रोणाचार्य साहू ने की।

समारोह में संस्था के सहायक प्रोफेसर ए गोयल, डॉक्टर के आर मतावले, प्रोफेसर घनश्याम प्रसाद यदु, डॉक्टर गोवर्धन यदु, डॉक्टर समीक्षा चंद्राकर, प्रो. चित्रा खोटे, प्रो. क्षमा शिल्पा चौहान, प्रोफेसर योगेश कुमार तारक, प्रो.राजेश कुमार बघेल, प्रो. भानु प्रताप नायक, प्रो.मनीषा भाई, प्रो. आकाश वाघमारे, प्रो.मुकेश कुर्रे, डॉक्टर देवेंद्र देवांगन, प्रो.तामेश्वर मारकंडे, लोकेश कुमार ग्रंथपाल, सुशील कुमार ध्रुव, स्नेहलता गुप्ता, नीतू प्रजापति, ईश्वरी पटेल, प्रतिष्ठा पाटकर, राकेश सोनी, रंजना बंजारे, सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news