राजनांदगांव

विधायक साहू ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
18-Aug-2023 3:52 PM
विधायक साहू ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

राजनांदगांव, 18 अगस्त। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकासोन्मुखी घोषणाओं और स्वीकृतियों के तहत निर्माण कार्यों के भूमिपूजन का क्रम जारी है। विधायक छन्नी चंदू साहू के आतिथ्य में अलग-अलग गांवों में 37 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला रखी गई। श्रीमती साहू ने कहा कि स्कूल भवन और अन्य ईमारतों का निर्माण लोगों की सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। इस पंचवर्षीय कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को सहूलियतें दिलाने के भरपूर प्रयास किए गए हैं। विधायक निधि और राज्य सरकार से अलग-अलग मदों से निर्माण कार्य की स्वीकृतियां दिलवाकर विकास कार्य किए गए हैं। सोमवार को विधायक छन्नी साहू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाड़ेटोला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने ग्राम पांडेटोला व आश्रित ग्राम झालाटोला के स्कूल भवन में क्रमश: 8 लाख व 16 लाख के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को दुरुस्त करने और छात्रों के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने हेतु स्कूल जतन योजना के तहत जिले को अरबों रुपए की स्वीकृति दी। इस मद से ही विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में भी मरम्मत और नव निर्माण किए जा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news