राजनांदगांव

हेलमेट रैली में नागरिकों ने जोश के साथ लिया हिस्सा
18-Aug-2023 3:55 PM
हेलमेट रैली में नागरिकों ने  जोश के साथ लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 अगस्त। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत जिला स्तरीय विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं नागरिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत विशाल मोटर साइकिल रैली में जोश एवं जज्बे के साथ शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता जागरूता रैली में भाग लिया तथा सभी को मतदान करने प्रोत्साहित किया। हेलमेट रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उमंग एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया, सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प लिया। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं संशोधन करने जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।

 इस अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का गुलाब एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भुवेश्वर कंवर विजेता रहे। वहीं खोमेश यादव ने दूसरा तथा गौरव कंवर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लो बाईक रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अफसा परविन प्रथम एवं लक्ष्मी देवांगन ने द्वितीय, पुरूष वर्ग में भूपेन्द्र यादव प्रथम एवं भावेश निर्मलकर द्वितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर, जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, डीपीएम सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news