राजनांदगांव

बैंक अध्यक्ष नवाज ने श्रमदान को बनाया महाभियान
18-Aug-2023 4:08 PM
बैंक अध्यक्ष नवाज ने श्रमदान को बनाया महाभियान

विकास की डगर पर बढ़ चले है सैकड़ों हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त।
खुज्जी विधानसभा के छुरिया क्षेत्र में पहुंच मार्ग की हालत को देखते ग्रामीणजन लामबंद होते जा रहे है। श्रमदान की आवाज जब ग्रामीण तक पहुंच रही है तो ऐसा लगता है मानो हर गांव अपनी नागरिक होने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने और छोटी-मोटी समस्याओं को खुद ही निपटने का जज्बा तैयार कर लिए हैं। यही कारण है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गांव में श्रमदान का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष किसान संपर्क अभियान में अपने दूसरे चरण पर लगातार किसानों के बीच मौजूद होकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, जहां-जहां ग्रामीण जल गांव के पहुंच मार्ग को जोडऩे की बात या लंबे समय से आवाज ही बाधित होने वाले सडक़ों को लेकर समस्याओं से निपटने नवाज भाई अब श्रमदान की मुहिम का देवदूत बन चुके हैं। 

ग्रामीणों की माने तो अब उन्हें ग्रामीणों ने देवदूत की उपाधि देनी है। ग्राम पंचायत केशोटोला के आश्रित ग्राम पडऱामटोला से करियाम पाठ के मार्ग में नवाज ने ग्रामवासियों के साथ किया। श्रमदान का महाभियान शुरू कर दिया है। वहां की सडक़ विगत कई जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व देख चुकी है, पर समस्याएं जस की तस, ऐसा ग्रामीण बता रहे हैं। गांव की सडक़ 15 साल से बहुत खराब स्थिति में थी, कई जनप्रतिनिधि से गुहार लगा चुके ग्रामीण अब खुद अपने बुते विकास का इतिहास रच रहे हैं। भाजपा शासन काल में भी सर्वे तो कराया गया था, पर रोड को झांकने भी कोई नहीं आय, पुल-पुलिया का चिन्हांकित भी करवाया गया था, पर अब तक किसी भी तरह सक्रियता नजर नहीं आई।

 ब्लॉक मुख्यालय छुरिया जाने का मुख्य मार्ग 
पडऱामटोला मार्ग जीवनदायिनी है। यहां से शाला में पढऩे वाले बच्चे, स्वास्थ्य केंद्र में नियमित जांच के लिए जाने वाले ग्रामीणजन, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएंं और बच्चे भी रोड की अवस्था से परेशान रहते थे, इन्हीं सब समस्याओं को देखते ग्रामीणों की मांग पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज भाई सडक़ के श्रमदान में सहभागी बनने की सहमति दी और लोगों का काफिला श्रमदान के लिए तैयार हो गया और श्रमदान के माध्यम से सडक़ का काम ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है।

सिद्ध पीठ जाने का मार्ग भी है
ग्राम पंचायत केशवटोला के आश्रित ग्राम पर रामओला के हारून मानिकपुरी बताते हैं कि कई वर्षों से सडक़ की मांग के बावजूद जनप्रतिनिधि आखिर मुंह क्यों मोड़ते रहे, यह तो वही जाने पर कार्यक्रम पाठ मंदिर सिद्ध पीठ रियासत कालीन समय से मौजूद है यहां राजा स्व. दिग्विजय दास भी अपनी अर्जी लेकर पहुंचते थे। आज भी मंदिर के चौखट पर जाने वाला व्यक्ति अपनी अर्जी विनती करने पर मनोकामना पूर्ण होने की बातें ग्रामीणजन बताते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास अगर कोई चोरी भी हो गई तो वह उसे मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं तो उनके चोरी गए मवेशी भी मंदिर की कृपा से मिल जाने की बातें ग्रामीण में बताते हैं। इस मंदिर से कई किवदंतियां जुड़ी हुई है।

आज सरकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज भाई के साथ श्रमदान करने वाले लोगों में सरपंच नीलम पुजेरी, ग्राम पटेल ललित कुमार साहू, चुम्मन साहू सुनील लारोकर, राधे ठाकुर, सलमान खान, अमित अग्रवाल, सोनू भाई, मदन साहू देशराम कोर्राम, हारून मानिकपुरी, बीरबल दास साहू मूलचंद लाउत्रे, टीकम साहू, मोहनलाल कवर, मीना कंवर, पवन साहू, सद्दाम हसन, निर्मल, शोभित उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news