राजनांदगांव

महरूमखुर्द में चला मवेशियों के रोका-छेका अभियान
20-Aug-2023 4:29 PM
महरूमखुर्द में चला मवेशियों  के रोका-छेका अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ  अमित कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों-नगरीय निकायों में मवेशियों का रोका-छेका अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में गांव में घुमंतू लावारिस पशुओं  का चिन्हांकित करते महाभियान चलाया गया। जिसमें आवारा एवं घुमंतू  पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं आवारा मवेशियों को पकडऩे जैसे गतिविधियां संचालित किया गया। इस अभियान में आवारा एवं घुमंतू  पशुओं को पकडक़र रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने गौठान समिति जन सामान्य चरवाहों की आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया गया।

सडक़ों पर आने वाले पालतू एवं आवारा पशुओं के पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतू  पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। महाभियान के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतू पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने व सडक़ पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के  साथ-साथ ग्राम महरूमखुर्द में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सडक़ों पर नहीं छोडऩे के लिए समझाईश दिया गया। जिससे जन सामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके।

सतीश ब्यौहरे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा ग्राम पंचायत महरूमखुर्द में उपस्थित होकर गांव में आवारा, घुमंतू पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने मवेशियों को अपनी देखभाल में सुरक्षित रखें एवं उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मवेशियों का रोका-छेका अभियान को सभी मिलकर सफल बनाना है। 

इस अवसर पर पीआर झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, सरपंच इंदू वर्मा, चंद्रकांत साहू, केबी कुशवाहा, खिलावनराम साहू,  नंदकिशोर साहू, ज्योति सिंह, सुनीता वर्मा, चंद्रिका महिपाल, सुखराम क्षत्रिय, दिनेश वर्मा,  जोईधा वर्मा, धरम दास वर्मा, शीश कुमार वर्मा, महावीर वर्मा, उमेश वर्मा, जोहरित वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news