राजनांदगांव

प्रदेश स्तरीय एलडीएम कंट्रोल रूम का शुभारंभ
20-Aug-2023 4:40 PM
प्रदेश स्तरीय एलडीएम कंट्रोल रूम का शुभारंभ

शीर्ष नेताओं ने डोंगरगढ़ विस चुनाव प्रभारी चंपू से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त।
राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एलडीएम की अति आवश्यक बैठक हुई। बैठक में डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र क्र. 74 के प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक को सीनियर आब्र्जवर प्रीतम सिंह, डॉ. भल्ला प्रसाद, अखिल भारतीय कांग्रेस एससी/एसटी विभाग के छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल ने संबोधित किया।

इस मौके पर डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली द्वारा नियुक्त डोंगरगढ़ प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू से गहन-विचार विमर्श कर बिंदुवार जानकारी मांगी गई। श्री गुप्ता ने डोंगरगढ़ विधानसभा सीट को लेकर शीर्ष नेतृत्व को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया। 

डोंगरगढ़ प्रभारी राजेश गुप्ता द्वारा डोंगरगढ़ विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर प्रीतम सिंह, डॉ. भल्ला प्रसाद, एआईसीसी एससी/एसटी विभाग छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल संतुष्ट दिखाई दिए तथा उक्त नेताओं ने डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव को हौसला अफजाई को लेकर डोंगरगढ़ प्रभारी चंपू की पीठ थपथपाई और सभी के साथ समन्वय स्थापित करते क्षेत्र के सभी पंचायतों में युद्ध स्तर बैठक लेने के निर्देश दिए।

बैठक में सर्व प्रथम सीनियर आब्जर्वर प्रीतम सिंह, डॉ. भल्ला प्रसाद का शाल, श्रीफल भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी 39 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त एलडीएम और उनके टीम लीडर से परिचय प्राप्त किया गया । 

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय एलडीएम कंट्रोल रूम का उद्घाटन सीनियर आब्जर्वर प्रीतम सिंह ने डॉ. भल्ला प्रसाद, राहुल बल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मारकंडेय, एससी एसटी विभाग के दस जिलों प्रभारी पवन रात्रे की उपस्थिति में फीता काटकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। 
इस अवसर पर टीम लीडर, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी मौजूदगी रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news