राजनांदगांव

नये भारत का उदय तो राजीव के प्रधानमंत्री बनते ही हो गया था - पटिला
23-Aug-2023 3:46 PM
नये भारत का उदय तो राजीव के प्रधानमंत्री बनते ही हो गया था - पटिला

जयंती पर सद्भावना दौड़, देशभक्ति गीत व गायन प्रतियोगिता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त।
छग युवा आयोग एवं राजीव फैन्स क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार अपने 37वें वर्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। क्लब के संयोजक इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि स्व. राजीव गांधी की जयंती पर प्रात: 7 बजे सद्भावना दौड़ का आयोजन स्टेट हाई स्कूल मैदान से किया गया, जो जीई रोड होते हुए जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, आजादी चौब, गुड़ाखू लाईन, जीई रोड होते हुए समाप्त पुन: स्टेट हाई स्कूल मैदान में समाप्त हुई। 

सद्भावना दौड़ में प्रमुख रूप से अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिंटू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांज जैन, गोपी गायकवाड़, संतोष पिल्ले, प्रेम रूचंदानी, चेतन भानुशाली, एनी माखीजा सहित बड़ी संख्या में क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। सद्भावना दौड़ के पश्चात शालेय विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। 

इसी तरह दोपहर 2 बजे से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता तथा सामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से राजीव फैन्स क्लब के प्रमुख पदाधिकारी एवं शालेय विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। 

क्लब के संयोजक इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि विगत 37 वर्षों से राजीव फैन्स क्लब द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं देशभक्ति का जज्वा पैदा करने यह कार्यक्रम आयोजत किया जाता है, जिसमें इस वर्ष 20 स्कूलों के बच्चों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त धनेश पाटिला, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, श्रीकिशन खंडेलवाल, जितेन्द्र मुदलियार एवं •ुतुबुद्दीन सोलंकी करकमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटिला ने कहा कि राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छग का निर्माण करने अग्रसर हंै। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी 18 वर्ष की उम्र में राजनीति में आ गये थे और 40 वर्ष की उम्र में वे प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा की। 

अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में राजीव जी ने सूचना और प्रौद्योगिक के क्षेत्र में काम किया, उसे देश भूला नहीं सकता। हम राजीव गांधी के सपनों को साकार करने उनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज की भलाई की लिए कार्य करते रहेंगे।  नये भारत का उदय तो राजीव गांधी •े प्रधानमंत्री बनते ही हो गया था। 

प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने कहा कि कुछ लोग जमीन पर राज करते है, और कुछ लोग दिलों पर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी एक ऐसे शख्सित थे, जिन्होंने जमीन पर ही नहीं बल्कि दिलों पर राज किया। वे भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन हमारे दिलों में आज भी वे जिंदा है। राजीव जी ने 19वीं सदी में 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं, उनकी नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए नई दिशाएं मिलीं और उन्होंने गरीबी, असमानता और विकास के मुद्दों पर ध्यान क्रेंद्रित किया। 

 इस अवसर पर रमेश राठौर, रा•ेश जोशी, मामराज अग्रवाल, अशोक पंजवानी, प्रेम रूपचंदानी, सिद्धार्थ डोंगरे, सतीश मसीह, दिनु साहू, मनीष गौतम, कादिर कुरैशी, महेन्द्र बहादुर, वीरेन्द्र चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, रोबिन गाटालिप, अमित कुशवाह, राजिक सोलंकी, कमलेश साहू, सौरभ वैष्णव, पवन राजपूत, रोशन सोनकर, रितेश थॉमस, सुनील पीले अजहर खान सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य एवं कांग्रेस केपदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का सफल संचालन ललित ललित ठक्कर ने किया। आभार प्रदर्शन राजीव फैंस क्लब के अध्यक्ष नितिन बतरा ने किया। 
इस अवसर पर शालेय विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी 11 हजार रूपये, द्वितीय अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा 5 हजार रूपये, तृतीय युगांतर पब्लिक स्कूल, गायत्री विद्यापीठ 3 हजार रूपये रहे। सामूहिक गायन देशभक्ति प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा प्रथम 11 हजार रूपये, द्वितीय वाईडनर स्कूल 5 हजार रूपये, तृतीय वेसलियन हिंदी मिडियम स्कूल 3 हजार शामिल हंै।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news