राजनांदगांव

36 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान
23-Aug-2023 3:46 PM
36 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त। 
जिला चिकित्सालय में अभियान सामाजिक संस्था द्वारा ‘रक्तदान महादान’ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ब्लड बैंक में 36 रक्तवीरों ने जरूरतमंद सिकलसेल मरीजों को रक्तदान किया। 

इस अवसर पर अभियान संस्था की अध्यक्ष डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा महादान है, वे स्वयं भी 18 बार रक्तदान कर चुकी हंै। समय-समय पर वे गांवों में भी शिविर लगाकर युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करती रहती हंै। उक्त आव्हान पर 36 युवक व युवतियों ने स्वप्रेरित होकर रक्तदान में हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम में अंजुम अल्वी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और यह बनाया नहीं जा सकता। रक्त को लम्बे समय तक रखा नहीं जा सकता, आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी व्यक्ति की शल्य चिकित्सा के समय, प्रसव व चोट के कारण अधिक रक्त स्त्राव से हुई खून की कमी की पूर्ति कर उसके जान को बचाया जा सकता है। कोई नहीं जानता कब किसे और कहां रक्त की जरूरत पढ़ जाये। अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान ही समाज की सुरक्षा है। स्वैच्छिक बिना आर्थिक लाभ लिये रक्तदान ही स्वास्थ्य रक्त की स्त्रोत है। रक्तदान करने से कमजोरी या चक्कर नहीं आता है, रक्तदान महादान है, अधिक से अधिक लोगों को सामने आना चाहिए। 

कार्यक्रम में अभियान संस्था की उपाध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, लीमोल कुरीयाकोस, वरिष्ठ पत्रकार आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आई.बी.ग्रुप के डायरेक्टर एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अंजुम अल्वी, महासचिव राजीव कुरीयाकोस, शेख नवाबुद्दीन, शेख गयासुद्दीन एवं शेख जैसुद्दीन विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news