राजनांदगांव

बार्डर पर महाराष्ट्र, एमपी एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश
23-Aug-2023 3:49 PM
बार्डर पर महाराष्ट्र, एमपी एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश

राजनांदगांव, 23 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने चिप्स रूम में सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मददेनजर निर्वाचन व्यय की मानिटरिंग करने के लिए सभी संबंधितों विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले के बार्डर पर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर चेक पोस्ट में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने आबकारी विभाग को टीम बनाने के निर्देश दिए तथा सीमावर्ती चेक पोस्ट में ड्यूटी लगाने कहा। उन्होंने कहा कि सभी टीम आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेंगे। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब एवं अन्य वस्तुओं पर जब्ती  की कार्रवाई बढ़ाने की जरूरत है। सभी अधिकारी इसके लिए आपस में समन्वय करते हुए कार्य करेगें। उन्होंने आबकारी, आयकर विभाग तथा जीएसटी के अधिकारियों से बात करते हुए निर्वाचन के संबंध में व्यय अनुवीक्षण के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पाटेकोहरा, बोरतलाव सहित अन्य चेक पोस्ट सक्रिय रहें। इस दौरान विगत वर्षों में जिले में अवैध शराब, चरस, गांजा, हेरोईन, ब्राऊन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थों पर की गई कार्रवाई के संबंध में चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी है। जिले से सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 80 हजार 645 है। जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 39 हजार 981, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 40 हजार 656 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है। जिले में 840 मतदान केन्द्र है। जिसमें से 170 शहरी क्षेत्रों में तथा 670 ग्रामीण क्षेत्रों में है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए बाघनदी बार्डर चेकपोस्ट, बोरतालाब, कल्लूबंजारी वनोपज नाका में स्थैतिक निगरानी दल की टीम रहेगी। अंतर्राज्यीय सीमाओं में जिनमें बोरतलाव, बाघनदी, झिंदजोब, पण्ड्रापानी, खामपुरा, बेंदारी, बुढ़ानछापर, गेरीघाट, मांगीखुटा, भकुर्रा, सीतागोटा, दमाबंजारी, बाघनदी, टीपनगढ़ जैसे मतदान केन्द्र स्थित हैं।  इन क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिला स्तर पर असिटटेंट एक्सपेंडिचर ऑब्र्जवर, उड़दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा टीम, जिला कंट्रोल रूम, जिला एक्सपेंडिचर मानिटरिंग कमेटी, जिला स्तरीय मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति, जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण सेल का गठन किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह, आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर कविता ठाकुर, आयकर विभाग से श्री सुजीत भट्टाचार्य, डीएसपी श्रीमती नेहा वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news