बलरामपुर

सामरी विस में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त
24-Aug-2023 8:34 PM
सामरी विस में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त

चिन्तामणि महाराज ने की दावेदारी पेश 
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 24 अगस्त।
सामरी विधानसभा में 2023 के चुनाव में प्रत्याशियों के लंबी फेहरिस्त है। एक तरफ वर्तमान विधायक चिन्तामणि महाराज ने आगामी चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, वहीं दूसरी तरफ कुसमी से लेकर शंकरगढ़ व राजपुर में भी विधायक के दावेदारों की लाइन लगी है। 

पिछले दिनों वर्तमान विधायक के आवेदन के बाद मंगलवार को राजपुर के जाने माने जनप्रतिनिधि व लगातार अपने क्षेत्र से 25 वर्षों तक जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य रह चुके लालसाय मिंज ने राजपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष अपनी विधायक की दावेदारी के लिए आवेदन पेश किया है।सामरी विधानसभा के लिए अब तक 33 लोगो ने अपना आवेदन जमा किया है जिसमे 27 आवेदन राजपुर में जमा की गई है।

2023 का चुनाव नजदीक है और ऐसे में पार्टी में विधानसभा में चुनाव लडऩे विधायक के लिए टिकट माँगने के लिए होड़ सी लगी हुई है।कांग्रेस में आवेदन जमा करने की आज अंतिम दिन था। ऐसे में क्षेत्र के जानेमाने नेता लालसाय मिंज ने भी भारी लाव लश्कर व ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ अपनी दावेदारी पेश की है। क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले लालसाय मिंज को क्षेत्र की जनताओं का भी काफी समर्थन मिला। सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली कर कांग्रेस कार्यालय में ब्लाक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपा है।

लालसाय मिंज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहले तो माँ महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके पश्चात रैली निकालकर नगर के ग्राम देवता दरहा बाबा में पूजा अर्चना कर पूरे नगर भ्रमण में पश्चात कांग्रेस कार्यालय पहुँचे एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह को सामरी विधानसभा में विधायक के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए आवेदन सौंपा।

उनके समर्थकों में काफी जोश दिखा जिन्होंने लगातार नारे बाजी करते हुए कांग्रेस कार्यालय में जाकर रैली समाप्त किया। आवेदन सौंपने के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता डॉ. बी एन द्विवेदी सुरेश सोनी पुरन चंद जायसवाल नीरज तिवारी प्रमोद ठाकुर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणजन व कई महिलाएं भी शामिल रहे। 

लालसाय मिंज 1991 से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की वर्ष 1994 में वे पहली बार जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए जिसके बाद वे लगातार 25 वर्षो तक जनपद सदस्य के रूप में रहे।उस दौरान वर्ष 2004 में वे जनपद अध्यक्ष के पद पर आसीन हुए थे। उन्होंने वर्ष वर्ष 2009 में एनसीपी के कांग्रेस से गठबंधन में वे एनसीपी के टिकट से सामरी विधानसभा में विधायक का भी चुनाव लड़ चुके हैं।  वर्तमान में लालसाय मिंज लघु वनोपज सहकारी समिति बलरामपुर में निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हैं एवं उनकी पत्नी अनिता लालसाय मिंज जिला पंचायत सदस्य हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news