जशपुर

राज्य ताइक्वांडो स्पर्धा में जशपुर को 4 स्वर्ण पदक
25-Aug-2023 8:00 PM
राज्य ताइक्वांडो स्पर्धा में जशपुर को 4 स्वर्ण पदक

असम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 अगस्त। जशपुर जिले के 4 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने एक बार फिर जशपुर को गौरवान्वित करते हुए रायपुर में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित 19 वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक जिले के नाम किया है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि जशपुर जिले में ताइक्वांडो  विधा में बच्चें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर जिले को राज्य सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित कर रहे है। सीनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए 4 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जो कि जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उक्त सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जशपुर जिले के नंदलाल यादव पिता  गनपत यादव, मोहन सिंह पिता स्व.अनंत प्रताप सिंह, विक्की खलखो पिता दिनेश खलखो पिता, दीप कुजूर पिता बेंजामिन कुजूर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह नेशनल प्रतियोगिता असम राज्य के गुवहाटी में 07 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों को हर संभव मदद किया जाएगा। जिससे की जशपुर के खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही उन्होंने सभी चयनित खिलाडिय़ों को नेशनल में बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिले में हाल ही में वर्ष 2023-24 में कैडेट, सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग में जिले के कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान बनाया है। सभी चयनित खिलाडिय़ों को खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, स्कूल खेल विभाग के डीएसओ, एकलव्य खेल अकादमी के  सुनील निराला, तीरंदाजी प्रशिक्षक राजेन्द्र देवांगन, तैराकी प्रशिक्षक श्री गजेन्द्र साहू, सहित जिले के खिलाडिय़ों व अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news