बलरामपुर

हाथियों का उत्पात, घर तोड़े, दो मवेशियों को कुचला
25-Aug-2023 8:16 PM
हाथियों का उत्पात, घर तोड़े,  दो मवेशियों को कुचला

  धान-मक्के की फसलें रौंदी, रतजगा करने ग्रामीण मजबूर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 25 अगस्त।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है, करीब 30-35 हाथियों के दल ने बीते रात चाकी गांव के बंसकटिया टोला में सुरेश कुमार और बैजनाथ सिंह के घरों को गिरा दिया, साथ ही घर के बाहर बंधे हुए दो मवेशियों को भी कुचल दिया, इसमें एक मवेशी की मौत हो गई जबकि एक मवेशी घायल हुआ है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बारिश के मौसम में ग्रामीण हाथियों के डर से रातभर जागने को मजबूर हैं।

हाथियों के दल ने बीते रात चाकी गांव के बंसकटिया टोला में जमकर उत्पात मचाया, खेत में लगी धान और मक्का की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। हाथियों के फसल कुचलने से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। किसान अब वन विभाग से मुआवजे की आस लगाए हुए हैं।

गौरतलब है कि कि रामानुजगंज क्षेत्र झारखंड से लगा हुआ सीमावर्ती क्षेत्र है.। दोनों राज्यों के बीच कन्हर नदी बहती है, जो सीमा निर्धारित करती है।कन्हर नदी के रास्ते से 30-35 हाथियों का दल रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है, खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। मवेशियों को भी बेरहमी से कुचल कर जान ले रहे हैं।

हाथियों के दल ने धमनी फोरेस्ट रेंज के कई गांव में जमकर उत्पात मचाया और जंगल के रास्ते से रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के लावा गांव से होते हुए चाकी और महावीरगंज तक पहुंच गया। हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों के दल घर के बाहर बंधे हुए मवेशियों को भी बेरहमी से कुचल दे रहे हैं। बारिश के मौसम में ग्रामीण हाथियों के डर से रातभर जागने को मजबूर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news