जशपुर

क्षेत्र का विकास ही मेरा कर्म और समाज की सेवा ही मेरा धर्म-मिंज
27-Aug-2023 7:55 PM
क्षेत्र का विकास ही मेरा कर्म और समाज की सेवा ही मेरा धर्म-मिंज

  संसदीय सचिव ने पुल निर्माण का किया भूमिपूजन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 अगस्त।  कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला सिरिमकेला में विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने  पुल निर्माण का भूमिपूजन किया । इस पुल से हजारों राहगीरों सहित करीब 30 गाँव को ब्लाक मुख्यालय आने जाने में सुविधा होगी।

विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि  क्षेत्र का विकास ही मेरा कर्म और समाज की सेवा ही मेरा धर्म है। जितना हो सके मैं हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्य कर रहा हूँ, आज दुलदुला के लिए बड़ी सौगात है। आप लोगों का उत्साह और मुस्कान बता रही है कि दुलदुला ब्लॉक में विकास के ढेर सारे कार्य हो रहे हैं। हमारे  भूपेश बघेल जी की सरकार जनहित के ढेर सारे कार्य  कर रही है और हर संभव गरीबों को आगे बढ़ाने का कार्य भी कर रही है। ताजा सर्वे के अनुसार हमारे प्रदेश में गरीबी का स्तर घट रहा है। गरीबों , किसानों के हित में कई बड़े कार्य किये हैं। आज पहले की अपेक्षा हमारे विधानसभा में सडक़ , बिजली, पानी , किसानों के क्षेत्र में अहम कार्य किये हैं। आप लोगों का आशीर्वाद बनी रही तो हमारे जिले सहित प्रदेश की तस्वीर बदलने में समय नहीं लगेगा।

जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि 35 साल की भजपा ने आमलोगों को विकास से दूर रखा था, लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे। दूरस्थ ग्रामों में सडक़ की समस्या के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंचती थी। पुल पुलिया नहीं होने के कारण लोग सुविधाओं से परे हो जाते थे। जिले भर में भाजपा द्वेष फैलाने की राजनीतिक कर समाज को विकास से दूर रखा, लेकिन अब आपलोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है, अब हमारे साथ हर समस्या से लडऩे वाला, विकास करने वाला, लोगों की सेवा करने वाला, विधायक यूडी मिंज अब हमारे साथ है। 

आगे कहा कि 15 साल पहले भाजपा का विकास और 5 साल किये गए हमारी सरकार की विकास का तुलना कर लीजिए कि 5 साल की कांग्रेस की सरकार ने हमारे लिए क्या किया है। हम आप लोगों के  विकास करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। हमें किसी धर्म और समाज को लड़ाना नहीं आता है, हमें सिर्फ हमारी जनता की चिंता है और हमारे विधायक आप लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए किसी से भी लड़ जाते हैं क्योंकि मानव सेवा ही एक अच्छे इंसान का धर्म है । दुलदुला क्षेत्र में विकास के इतने कार्य हुए हैं, जितना कि भाजपा सोच भी नहीं सकती। आज दुलदुला में दो बड़े माँग जो कि आज एक का भूमिपूजन हो गया है ये भी जल्द ही शुरू हो जाएगी और एक पुल की कार्य प्रगति पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news