रायपुर

बस स्टैंड में गांजा, मंदिर के पीछे नशे के टैबलेट बेच रहे चार गिरफ्तार
31-Aug-2023 3:39 PM
बस स्टैंड में गांजा, मंदिर के पीछे नशे के टैबलेट बेच रहे चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त।  राजधानी पुलिस ने बीते 24 घंटे में शराब, गांजा और नशीले टैबलेट के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया ।

 टिकरापारा पुलिस ने  मुखबीर की सूचना पर  भाठागांव नया बस स्टैण्ड से  अब्दुल शहबाज( 23)संतोषी नगर मस्जिद गली आर्य समाज के पास थाना टिकरापारा निवासी को पकड़ा। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर  गांजा रखा मिला।

इसका कुल वजन 9 किलो 900 ग्राम  कीमत 1 लाख रूपए बताया गया । इसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध  धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। गंज पुलिस की टीम ने  थाना गंज क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों  में अवैध रूप से शराब बेच रहे  के साथ आरोपी टेकराम छुरिया उर्फ उमेश बाबा तरूण नगर  तथा कालिया तांडी उसला तालाब रामनगर निवासीको गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 100 पौवा देशी शराब कीमत 10 हजार जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।

इसी तरह से  गुढिय़ारी  लोको कॉलोनी स्थित काली माता मंदिर के पीछे एक व्यक्ति  नशीली टेबलेट बेचने  ग्राहक की तलाश कर रहा था।

 मुखबीर के बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शुभम गुप्ता (28) निवासी  नया तालाब के पीछे गुढिय़ारी बताया। उसकी तलाशी लेने पर  290 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोसनल 10 कीमत लगभग 6,000/- रूपये जप्त कर धारा 22(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-  शुभम गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 28 साल निवासी नया तालाब के पीछे अग्रवाल प्रोविजन स्टोर्स के पास पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना गुढिय़ारी रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news