जशपुर

जशपुर की तीनों विधानसभा में भाजपा ने जीत का किया दावा
31-Aug-2023 4:37 PM
जशपुर की तीनों विधानसभा में भाजपा ने जीत का किया दावा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जशपुर जि़ला कार्यसमिति की प्रथम बैठक जशपुर जिला प्रभारी मो. इसराईल की मुख्यातिथ्य में एवं सरगुजा जि़ला सह- प्रभारी जिय़ाजुल हक़ के विशिष्ट अतिथि में भाजपा जिला कार्यालय जशपुर में उल्लास पुर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक भाजपा जिला कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 जि़ला प्रभारी मोहम्मद इसराईल ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाई, वहीं  कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्गों को आज तक अपना वोट बैंक के रूप में सिर्फ उपयोग किया है,आज भी उनकी उद्देश्य वही है,जो भी अल्पसंख्यकों के विकास हुए हैं भाजपा के कार्यकाल में हुआ है, कांग्रेस पार्टी में आज भी कोई आपसी सामंजस्य नही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी आज भी अपने कार्यकर्ताओं को अपना परिवार मानती है।

 आगे इसराईल ने जशपुर के तीनों विधानसभा में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को संगाठत्मक व चुनावी मंत्र देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उलब्धियों को अल्पसंख्यक वर्गों के बीच जाकर बताते हुए बुथ स्तर में मजबूती लाना, मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के कार्य, पसमांदा मंच के लिए अपनी योगदान के साथ चिन्हित करना, अल्पसंख्यक मोर्चा की मण्डलों की गठन व मंडल प्रभारियों का गठन कर मंडलों में सक्रियता लाने के लिए प्रभारी द्वारा सख्त दिशानिर्देश दिए गये, आगामी 6 सितम्बर को अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन के द्वारा रायपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश की बैठक में जशपुर से अल्पसंख्यक मोर्चा की उपस्थिति का लक्ष्य निर्धारण कर जिला व मण्डल को  निर्देश दिया गया ।

वहीं विशिष्ट अतिथि सरगुजा जिला के सह-प्रभारी जिय़ाजुल हक़ ने भी भाजपा कार्यकाल के उपलब्धियों को बताते हुए पार्टी को मजबूत करने जैसा अन्य बातें अपने सम्बोधन में कहा। अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर  संभाग सह प्रभारी इम्तियाज अन्सारी ने अपने सम्बोधन में अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष (शहर)  संतोष सिंह ने अपने उद्बोधन में आगामी चुनावी रणनीति पर प्रकास डालते हुए, अल्पसंख्यक वर्गो के बीच घर घर जाकर सम्पर्क स्थापित करने पर की बात कही।

वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व पार्षद फैजान सरवर खान ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास विचारधारा वाली पार्टी है, हम सबको मिलजुल कर पार्टी हित मे कार्य करना है, जिससे आगामी विधानसभा में भाजपा का परचम लहरा सकें।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष असलम आज़ाद ने दिया। बैठक का संचालन हदीश खान ने किया एवं आभार ब्यक्त जिला महामंत्री सगीर खान के द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्यरुप से वरिष्ठ नेता जमीर इस्लाम जिन्ना, इज़हार सिद्दीकी, इकरामुल हक़, गुड्डू पठान, सेब्रेन टोप्पो, इद्रीस अंसारी, कमरुद्दीन, कलीम अंसारी, अब्दुल अजीज, मो. कुतुबुद्दीन, मो. जुनैद अहमद, सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news