जशपुर

रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश
31-Aug-2023 4:38 PM
रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

 डीएफओ, एसडीओ सहित ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 31 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर सारुडीह गाँव के ग्रामीणों और वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संकट की समस्या और बचाव को लेकर सारुडीह घाट लगे पेड़  में रक्षा सूत्र बांधकर मानव जीवन को दीर्घता प्रदान करने के लिए पेड़ों के दीर्घायु की कामना के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी जितेंद्र कुमार उपाध्याय, एसडीओ करण सिँह, दरोगा विनोद भगत, फारेस्ट गार्ड सागर भगत भी उपस्थित रहे।

गाँव की महिलाओं और लड़कियों ने अपने हाथ से राखी का निर्माण कर घाट के किनारे लगे पेड़ों को बचाने के लिए उस पर राखी बांधी, इसमें गाँव के पुरुष भी संकल्प लेने में शामिल हुए।

वनमण्डलाधिकारी जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज वन प्रबंधन समिति और ग्रामवासियों ने पेड़ों पर राखी बांध कर पेड़ बचाने का संदेश दिया है। आज सारुडीह के आस पास जो जंगल घने दिख रहे हैं, उसमें गाँव वालों की सक्रियता और संकल्प दिखाई दे रही इसका उद्देश्य मात्र इतना संदेश है कि जिस तरह भाइयों के कलाई पर राखी बांध, वह रक्षा का वचन लेते हैं,ठीक उसी तरह पेड़ों को राखी बांध या सुनिश्चित करें कि वह पेड़ सुरक्षित रहे और उसकी रक्षा करें। इस वर्ष दो जगह फरसाबाहर और जशपुर से प्राम्भ किया गया है अगले वर्ष से वृहत रूप से आयोजन किया जाएगा।

वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिन्हा सहित श्रीराम यादव, मनीराम , शंकर दास श्याम दास , थुपाराम राजू राम इत्यादि के नेतृत्व में गाँव के महिलाये प्रियंका दास, वर्षा, ममता, प्रीति, निर्मति बाई कुसुम लीलावती ने पेड़ों में राखी को बांधकर यह प्रण लिया कि वह पेड़ों को बचाएंगे और पेड़ों को लगाएंगे. पेड़ों को राखी बांधने के पीछे पेड़ों को बचाने का प्रयास के लिए मुहिम करार दिया.

सारुडीह के महिलाओं एंव वन समिति के सदस्यो के द्वारा पेड़ो में राखी बांधने के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें गांव के किसान श्रीराम यादव, ललकु यादव और सीरियल तिग्गा के जमीन में वन समिति के सदस्य, महिलाएं, डीएफओ, एसडीओ एंव वन कर्मियों के साथ सारुडीह के किसानों की जमीन में वृक्षारोपण किया गया,  जिसमें गांव के लोगों ने चढ़ बढक़र हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news