रायपुर

परमात्मा की भक्ति ऐसी करो कि उनके गुण और हमारे दुर्गोंणों का हमें भाव हो जाए-साध्वी
31-Aug-2023 8:29 PM
परमात्मा की भक्ति ऐसी करो कि उनके गुण और हमारे दुर्गोंणों का हमें भाव हो जाए-साध्वी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी प्रांगण में चल रहे मनोहरमय चातुर्मास 2023 की प्रवचन श्रृंखला के दौरान गुरूवार को नवकार जपेश्वरी साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि मंदिर ट्रस्ट को भी दीवारों पर पोस्टर लगाना पड़ता है- मंदिर में मोबाइल साइलेंट रखें या स्विच ऑफ करें। हद तो तब हो जाती है जब इसे पढऩे के बाद भी लोग निर्देश का पालन नहीं करते हैं। मंदिर के अंदर पूजा अनुष्ठान के दौरान भी लोग फोन उठाकर बात करने को ज्यादा महत्व देते हैं, वह भूल जाते हैं कि वह कहां बैठे हैं और क्या कर रहे हैं। प्रभु से ज्यादा महत्व हमें फोन को देते हैं ताकि कोई लाभ का सौदा न छूट जाए। विचार कीजिए कि जब प्रभु आपको महत्व देना कम कर देंगे तब आपकी क्या स्थिति होगी। व्यक्ति का जब समय खराब रहता है तो वह समय से मंदिर पहुंच जाता है और जब उसका भाग्य चरम पर होता है तो वह समय का आदर नहीं करता।

उन्होंने आगे कहा कि हमें परमात्मा की ऐसी भक्ति करनी चाहिए जिससे कि उनके गुणों और हमारे दुर्गुणों का भाव हो जाए। हम वैसा नहीं कर पाते और हमारा जीवन चक्र ज्यों का त्यों चलता ही रहता है। जैसे भ्रमण अपनी रटन रटते हैं, वैसे ही हमें परमात्मा का रटन रटते-रटते परम आत्मा हो जाना है। हम ईश्वर की आज्ञा का पालन करेंगे तो हमारा कल्याण होगा, नहीं तो कब कौन सा एक्सीडेंट हो जाए, पता नहीं। हमें भाव भक्ति में लीन होकर परमात्मा का रटन करना है और परमात्मा पद की प्राप्ति करनी है।

रक्षाबंधन के पर्व का महत्व बताते हुए साध्वी शुभंकरा श्रीजी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है, जो उनके बीच के रिश्ते को और मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें, भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके भाग्योदय की कामना करती है और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देता है। यह पर्व महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता के प्रति हम सभी को जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। जिसके भाई बहन नहीं है उसके दिल पर क्या बीती होगी वह खुद ही जानता है। एक बार की बात है एक बच्ची अपने भाई को राखी बांधने वाली होती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news