रायपुर

स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ एडिशनल कलेक्टरों को लौटना होगा
31-Aug-2023 8:30 PM
स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ एडिशनल कलेक्टरों को लौटना होगा

हाईकोर्ट ने नियुक्ति रद्द की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 अगस्त। स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ किए गए राज्य प्रशासनिक सेवा के दोनों अफसरों को मूल संवर्ग में लौटना होगा। दोनों ही अफसर जीएडी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं । राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में हो रही गड़बडियों पर निगाह रखने साढ़े तीन माह पहले राप्रसे के दो एडीशनल कलेक्टरों को एडिशनल डायरेक्टर पदस्थ किया था। 9 मई को जारी आदेशानुसार राजेंद्र गुप्ता एडिशनल कलेक्टर बलौदाबाजार और प्रणव सिंह रायपुर को पदस्थ किया था। उनके चार्ज लेते ही विभागीय कैडर के जेडी, डीडी और डीईओ ने विरोध शुरू कर दिया। इन्हें  पूर्व मंत्री डॉ. टेकाम के ओएसडी एएन बंजारा की भी मदद मिली। इस पर विभाग के इन अफसरों ने टेकाम  से मिलकर नियुक्ति रद्द करने की मांग की थी।

टेकाम ने सीएम की व्यवस्था  कहकर हाथ खड़े कर दिए थे। उसके बाद रायपुर के जेडी श्री कुमार, और सरगुजा के जेडी हेमंत उपाध्याय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसी सप्ताह के शुरू में हाईकोर्ट ने  नियुक्ति को अनुचित ठहराते हुए विभागीय कैडर के अफसरों को पदस्थ करने कहा। सूत्रों ने बताया कि  शिक्षा विभाग के इन अफसरों के कॉकस ने याचिका लगाने और सुनवाई के दौरान भर्ती, सेवा नियमों में कई रद्दो बदल कर प्ली  लगाई। यहां यह उल्लेखनीय है कि दोनों याचिकाकर्ता जेडी, कुमार और उपाध्याय , हाल में उजागर हुए पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले में लिप्त रहे हैं । इन्हें मंत्री चौबे ने निलंबित कर दिया है । बहरहाल दोनो एडिशनल कलेक्टर, अपनी नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news