रायपुर

दो युवतियों से गैंगरेप, भाजपा नेता के पुत्र समेत 10 पकड़ाए, दो फरार
01-Sep-2023 3:29 PM
दो युवतियों से गैंगरेप, भाजपा नेता  के पुत्र समेत 10 पकड़ाए, दो फरार

 आरोपी पूनम ठाकुर आदतन रेपिस्ट बताया गया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर।
बीती रात रक्षाबंधन मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी। तभी रिम्स कॉलेज के पास 8-10 युवकों  के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की, उसके बाद सुनसान सडक़ पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंगरेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

गैंगरेप का मुख्य आरोपी भाजपा नेता और पूर्व  सरपंच का बेटा बताया जा रहा है। वह आदतन रेप का आरोपी है। पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ पांच प्रकरण दर्ज  पिता अपनी जमीने बेचकर बेटे को रिहा करवाता रहा। गैंग रेप का मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर भाजपा  मंडल उपाध्यक्ष का पुत्र बताया जा रहा है।  पूनम हत्या और रेप के आरोप में जेल जा चुका है। बीते 17 अगस्त को रेप मामले में पूनम ठाकुर जेल से छूटा था।

यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।  रात करीब  1 बजे युवतियों ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एक लडक़े और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, जो पीछा कर रहे थे। नवागांव से रिम्स होकर पिपरहट्टा गांव के रास्ते रोका पहले छेडख़ानी की डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया। फिर आरोपियों ने फोन कर अपने और साथियों को बुलाया, फिर ये सभी समीप के तालाब के पास दो आम के पेड़ों के पीछे लड़कियों को ले जाकर दुष्कर्म किया। वहीं लडक़े की गर्दन पर चाकू रखकर रोककर रखा।  प्रार्थिया एवं उसकी नाबालिक बहन के साथ रेप किया। यह घटना  रात 8 से 8.30 बजे के बीच की है, जो करीब 3 घंटे तक आरोपी दुष्कर्म में लगे रहे। और पुलिस को रात करीब 1 बजे सूचना मिली। राष्ट्रपति दौरे के समय  किरकिरी से बचने पुलिस ने रात में तगड़ी टीम तैनात कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिले के करीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर रात में ही स्वयं भी मंदिर हसौद थाना पहुंचे। पीडि़तों से विस्तृत पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। आरोपी अज्ञात थे लेकिन युवतियों के बताए हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की टीमों  ने रात को  लखौली,मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से 3 घंटों में ही 8 आरोपियों को हिरासत लिया है। वहीं मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों में पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू। इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news