बलरामपुर

तीन सूत्रीय मांगों पर एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
02-Sep-2023 8:26 PM
तीन सूत्रीय मांगों पर एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,2 सितंबर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि कॉलेज की भूमि में निर्मित खाली पड़े भवन को छात्राओं के छात्रावास हेतु उस भवन में व्यवस्था की जाए साथ ही सीट खाली होने बाद भी प्रवेश प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है, जो छात्र किसी कारणवस प्रवेश नहीं ले पाए हैं उनके लिए पुन: प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कराया जाए,साथ ही बहुत दिनों से कैंटीन भवन भी बन कर तैयार है परंतु अभी तक कैंटीन प्रारंभ नहीं हुआ।

 अभाविप ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया की जल्द से जल्द छात्राओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एबीवीपी उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, जिला संयोजक ऋतिक सिंह, जिला एसएफएस प्रमुख आकाश तिवारी जिला एसएफडी प्रमुख मनोज प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा, नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव, विकाश कुशवाहा, अरविंद यादव, महाविद्यालय प्रमुख शिवशंकर गुप्ता, नगर एसएफएस प्रमुख राहुल पाल, जनजाति प्रमुख सत्यनारायण सिंह, शैलेश यादव, उदय यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news