बलरामपुर

अवैध रूप से महुआ शराब बेचते तीन गिरफ्तार
03-Sep-2023 8:06 PM
अवैध रूप से महुआ शराब बेचते तीन गिरफ्तार

मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत 35 वाहनों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 3 सितंबर।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु शराब बनाने वालो एवं बेचने वालों पर लगातार कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है, वहीं सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अवैध शराब बिक्री करने बनाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। वाहन मालिकों एवं वाहन के संघों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारीयों सें थाना प्रभारी राजपुर के द्वारा वाहन की रफ्तारों में लगाम लगाने अपील की है, विशेषकर पिकअप वाहनों पर।

     आगामी विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुए अपराध की रोकथाम हेतु एवं नेशनल हाईवे में लगातार हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए यह पाया गया कि हाइवे में चलने वाले चार पहिया वाहन चालक / ट्रक चालक / पीकप वाहन / दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हाइवे किनारे के ढाबों / होटलों में शराब पीकर वाहन चलाते है तथा हाईवे किनारे दुकान / ढाबों / होटल / ठेला संचालकों द्वारा अवैध शराब बिक्री गांव से लाकर होटल ढाबो में बेचा जा रहा है। 

इस मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब बिक्री करने व पिलाने वालों के खिलाफ राजपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें आरोपी रामेश्वर नागेस ग्राम पतरापारा से 4 लीटर महुआ शराब आरोपी माईकल टोप्पो ग्राम नरसिंपुर से 4 लीटर महुआ शराब, आरोपिया महेश्वरी से 3 लीटर महुआ शराब, तथा आरोपी विनोद खेस से 4 लीटर महुआ शराब सभी आरोपियों से कुल 15 लीटर अवैध हाथ भठ्ठी का बना महुआ शराब जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी नेशनल हाईवे के किनारे संचालित होटलो ढाबों पर छापेमारी कर 01 माह में कुल 15 प्रकरण की कार्यवाही कर आरोपियो की गिरफ्तारी की गई थी।

    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट में तहत अलग अलग जगहों पर चेक पॉइंट लगाकर लगातार वाहनों की संघन चेकिग किया जा रहा है। जिसमें पिछले 01 सप्ताह में वाहनों की चेकिंग कर कुल 35 वाहनों पर कार्रवाई कर 11300 रूपये का समंस शुल्क की वसूली की गई है। 

पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। वाहन मालिकों एंव वाहन के संघो के अध्यक्षो से अपील कर वाहन के रफ्तारो पर नियंत्रण करने दिया गया निर्देश दिया गया एवं निगरानी बदमाशो एंव गुण्डो के विरूद्ध 110 की कार्रवाई की गई है। आदतन बदमाशो के विरूद्ध गुण्डा एवं निगरानी लिस्ट में लाने की कार्यवाही एवं जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।

   राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने मोबाईल नम्बर 9479193516 जारी कर अवैध गतिविधियों एवं नशे के कारोबारों में संलिप्त लोगों के बारे में सूचना देने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news