राजनांदगांव

मुसरा में एक दिवसीय पशु मेला का आयोजन
06-Sep-2023 3:10 PM
मुसरा में एक दिवसीय पशु मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 सितंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ विकासखंड के पशु चिकित्सालय मुसरा अंतर्गत ग्राम मंूदगांव में एक दिवसीय पशु मेला का आयोजन किया गया। मेले में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्पन्न वत्सों एवं अन्य पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले में ग्राम मूंदगांव व आस-पास के ग्रामों से लाए अच्छे व उत्कृष्ट पशुओं का चयन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सेवतीबाई कचलाम एवं अध्यक्षता उप सरपंच पन्नालाल साहू ने की।

मेले में कृषकों एवं पशुपालकों को पशु विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। पशु मेला में वत्स्पालन, टीकाकरण, बधियाकरण की आवश्यकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेक्स सोरटेड सिमन योजना के बारे में बताया गया और इस योजना का लाभ लेने की अपील की गई। मेला स्थल पर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की एम्बुलेंस द्वारा ग्राम के पशुओं का नि:शुल्क ईलाज किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी पशु चिकित्सालय मुसरा डॉ. बीपी चंद्राकर, पशु चिकित्सालय तुमडीबोड़ के डॉ. अजय शर्मा तथा डॉ. बीपी चंद्राकर,डॉ, रजनीश अग्रवाल, डॉ. अशोक जैन, डॉ. एनके साहू, यूके फण्डियाल, विजय कुमार कुर्रे, रमेश जगनायक,  एलएन तारम, एसएल नेताम, कैलाश वर्मा, महावीर पटेल, गजेन्द्र यादव, ओपी मंडलोई एवं डोगरगढ़ ब्लॉक के सभी पीआईडब्ल्यू तथा पशु सखी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news