राजनांदगांव

पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों से जब्त किए 14.80 लाख
07-Sep-2023 3:27 PM
पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों से जब्त किए 14.80 लाख

संदिग्ध व वाहनों की जांच के दौरान जब्त की बड़ी रकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।  इसी क्रम में जांच के दौरान शहर के बस स्टैंड एक संदिग्ध व्यक्ति और सोमनी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों से कुल 14 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने धारा 102 जाफौ के तहत नगदी जब्त कर कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू व थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले के नेतृत्व आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023-24 के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने राजनांदगांव जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रहा है। 

इसी दौरान अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जीई रोड राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैग रखा बस का इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए तत्काल मौके पर पहुंचकर  उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पता संदीप चकुर्ती  41 वर्ष साकिन तेलाफर सेशिया हाउस थाना तेलाफर हैदराबाद हाल नेहरू नगर राजनांदगांव बताया। हाथ में रखे बैंग संदिग्ध लगने पर बैग को चेक करने पर बैग के अंदर नगदी रकम 8 लाख 50 हजार रुपए मिला। उक्त रकम को रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना पाए जाने से धारा 102 जाफौ  के तहत जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया। इसी तरह थाना सोमनी में वाहन चेंकिग के दौरान कमलेश पटेल नाम के व्यक्ति से 6 लाख 30 हजार रुपए मिला। रकम के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होने पर धारा 102 जाफौ के तहत रकम को जब्त किया गया है। दोनों से जुमला 14 लाख 80 हजार रुपए जब्त किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news