बलरामपुर

धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, मंदिरों में बरसते पानी के बीच उमड़ा जन सैलाब
07-Sep-2023 7:47 PM
धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, मंदिरों में बरसते पानी के बीच उमड़ा जन सैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7 सितंबर।
नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन राम मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर बरसते पानी के बीच श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। धूमधाम से राम मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, वहीं नगर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित हनुमान मंदिर, रानी सती मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जहां शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए आती रही जो जन्मोत्सव तक बनी रही।

गौरतलब है कि दशकों से नगर के प्राचीन राम मंदिर में विशेष धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है, जिसके लिए विगत कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में नवयुवक दुर्गा पूजा संग पीपल चौक के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी जाती है। इस बार भी विशेष सजावट की गई थी,रेस्ट हाउस से लेकर राम मंदिर तक एवं पूरे राम मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई थी, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। राम मंदिर में शाम से ही भजन कीर्तन का दौर प्रारंभ हो गया था वहीं रात्रि 11.30 बजे श्रद्धालुओं के विशाल जन सैलाब के बीच श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंदिर के मुख्य पुजारी यशपाल दुबे के द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

लड्डू गोपाल को पालने में झूलाने के लिए महिलाओं में मची होड़
पिछले वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के मध्य नजर इस वर्ष नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी। उसके बाद भी श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी की श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद लड्डू गोपाल को पालने में झूलाने के लिए महिलाओं की होड़ मच गई।

श्री कृष्ण के साथ सेल्फी जोन में श्रद्धालुओं ने ली सेल्फी
राम मंदिर में इस वर्ष विशेष सजावट की गई थी, वहीं श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया था, जहां विशालकाय श्री कृष्ण भगवान की पोस्टर लगाई गई थी, जिसके साथ लोगों ने सेल्फी ली। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news