बलरामपुर

निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने कई किमी पैदल चलकर पहुंचे चिंतामणि महाराज
07-Sep-2023 8:03 PM
निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने कई किमी पैदल चलकर पहुंचे चिंतामणि महाराज

अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर अफसरों को लगाई फटकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 7 सितंबर।
अपने क्षेत्र में लगातार जन सम्पर्क कर रहे सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने आज लोधीडाँड़ व लिपलिपि डाँड़ क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने कई किलोमीटर पैदल चलकर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए।

संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज बुधवार को ग्राम रेवतपुर विभिन्न सडक़ो में भूमि पुजन करने पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने पहले तो लोधीडाँड़ सडक़ से धंधापुर जोडऩे वाली सडक़ में एरिगेशन द्वारा बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया। संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज उक्त पुल के निरीक्षण हेतु कई किलोमीटर खेत खलिहान में पैदल चलकर उंक्त पुल पर पहुँचे व निर्माण कार्य की जानकारी ली।

उन्होंने एक वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुए पुल अब तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की क्लास ली व पुल को जल्द पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने खेत खलिहान पैदल ही पारकर धंधापुर पहुंचे एवं वहां से लिपलिपि डाँड़ में बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने लोगों से भी मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को जाना।

पंप के लिए लगाए सोलर प्लेट के नीचे ही लगाई जन चौपाल
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुल पुलिया के निरीक्षण करने के पश्चात वे लोधीडाँड़ के यादव पारा पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक घर के बाहर ही सोलर पंप के लिए लगाई गई सोलर प्लेट के नीचे ही कुर्सी लगाकर बैठ गए एवं जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 

लोधीडाँड़ के यादवपारा में ग्रामीणों ने अपने पास संसदीय सचिव को पाकर काफी खुश हुए जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने गांव कि समस्याओं को खुलकर रखा। उन्होंने गांव में लाइट एवं सडक़ सुधार के लिए संसदीय सचिव से गुहार लगाई। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को फोन लगाकर तत्काल विद्युत व्यवस्था सुधार करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों के मांग पर जल्द ही सडक़ सुधरवाने का भी आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news