बलरामपुर

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का किया शुभारंभ
10-Sep-2023 8:19 PM
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,10 सितंबर।
नगर के बस स्टैंड में आज संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना पश्चात फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि निश्चित रूप से यहां पर पुलिस सहायता केंद्र खुलने से आम लोगों को लाभ मिलेगा, यहाँ पर दूसरे प्रदेश से भी बस आती जाती है, उस दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है। यहाँ पर पुलिस सहायता केंद्र खुलने से आम लोगों को लाभ तो होगा ही साथ ही साथ उनके ऊपर नजर रखने में भी काफी सहयोग मिलेगा। बस स्टैंड काफी महत्वपूर्ण जगह है, यहां पर पुलिस सहायता केंद्र खुलने से बाहर से कौन आ रहे हैं क्या कर रहे हैं, पुलिस को जानकारी मिलने में सहयोग होगा और निश्चित रूप से अपराध रोकने में काफी सहयोग मिलेगा।

थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि बस स्टैंड में खोले गए पुलिस सहायता केंद्र में प्रतिदिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और किसी भी शिकायत होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल निलेश जायसवाल पार्षद पूरन चंद जायसवाल विश्वास गुप्ता श्रीमती खोरेन खलखो पंकज जयसवाल धरम सिंह अशोक कश्यप राहुल भारती एसडीम राजीव जेम्स कुजूर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी तहसीलदार यशवंत कुमार थाना प्रभारी रमाकांत साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news