बलरामपुर

संसदीय सचिव ने मोबाइल वेटनरी यूनिट की वाहन को झंडी दिखा रवाना किया
11-Sep-2023 8:22 PM
संसदीय सचिव ने मोबाइल वेटनरी यूनिट की वाहन को झंडी दिखा रवाना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 सितंबर।
जिस तरह मनुष्य के लिए 108 संजीवनी वरदान साबित हुई, उसी तर्ज पर अब भूपेश सरकार ने पशुओं के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट की शुरुआत की है। मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रारंभ होने से अब ग्रामीणों को अपने मवेशियों के लिए बड़ी सुगमता से चिकित्सा उपलब्ध करवा सकेंगे। रविवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने विधानसभा के तीनों ब्लॉक मुख्यालय के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट कि वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया।

समरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर स्थित पशु चिकित्सा विभाग प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश किसानों का प्रदेश है और इस प्रदेश में किसानों के पास गाय बैल व अन्य मवेशी होते हैं ऐसे में इस मोबाइल वेटनरी वाहन के जरिए उनके मवेशियों का अच्छे से इलाज हो पाएगा। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मनुष्यों के साथ-साथ प्रदेश में जितने भी जीव जंतु हैं उसके लिए भी ध्यान किया है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा यूनिट के माध्यम से वाहन हर ब्लॉकों के लिए दी जा रही है एवं संजीवनी 108 की तरह ही इसके लिए 1962 नंबर की हेल्पलाइन जारी की है जिसमें पशु मालिक कॉल कर पशुओं की बीमारी दुर्घटना या अन्य परेशानियां संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और वहाँ पर गाड़ी चली जाएगी और अच्छा से इलाज हो पाएगा।

कार्यक्रम में उपसंचालक डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि बलरामपुर जिले में सभी विकासखंडंो के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट दी गई है। आज राजपुर शंकरगढ़ एवं कुसमी विकासखंड के लिए तीन वाहन जारी की जा रही है। इसका मूलत: उद्देश्य यह है कि पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके, यह मोबाइल यूनिट प्रतिदिन दो गठानों में जाएगी, जहां सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मोबाइल यूनिट रहेगी। 

इन गोठानों में जाकर कृत्रिम गर्भाधान टीकाकरण का काम वह अन्य पशुओं का जो इलाज के काम होता है, वह काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस गोठनो में मोबाईल यूनिट जाएगी। उस गांव में पहले ही मुनादी करा दी जाएगी जिससे उसे गांव में पशुपालक आसानी से अपने पशुओं का इलाज का लाभ ले सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस वाहन में तीन सदस्यीय दल होंगे, जिसमें एक डॉक्टर एक कंपाउंडर व चालक रहेंगे।

इस दौरान जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल पार्षद पुरनचंद जायसवाल चंद्र यादव राजेश यादव एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर तहसीलदार यशवंत कुमार डॉ. आर एल राम, डॉ. पुनीत तिर्की, डॉ. वी डी परहा, डॉ. महेंद्र मरकाम शंकरगढ़, डॉ. कुसुम लता श्याम शंकरगढ़, डॉ. अभिषेक पांडेय सीईओ कुसमी के एल कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news