बलरामपुर

प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा में लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं-विजय बघेल
11-Sep-2023 8:24 PM
प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा में लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं-विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 सितंबर।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चुनाव समिति घोषणा पत्र का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा में जाकर लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं। इस तारतम्य में घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल की उपस्थिति में राजपुर अग्रवाल धर्मशाला में विभिन्न संगठनों से उनके सुझाव लिए गए।

भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल ने राजपुर के धर्मशाला में आयोजित घोषणा पत्र सुझाव कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के पूरे 90 विधानसभा में लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा में इसे विभागवार छटनी करके यथा संभव उनके सुझाव को अपने घोषणा पत्र में लेकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में लोगों की अच्छी रुझान मिल रही है लोग कांग्रेस सरकार के वायदे को भी देख चुके हैं जो पूरी तरह से विफल रही है।भाजपा हर संभव कोशिश करेगी उनके सुझावों को अपने घोषणा पत्र में लेने के लिए और उसे पूरा करने के लिए। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में सभी वर्गों को समाहित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव हार रहे हैं इसके लिए मुझे प्रत्याशी बनाया गया है और मैं टिकट 5 दिन से आपके बीच में हूं यहां से वापस जाने के बाद 56 विधानसभा और हैं जिसे पूरा करूंगा। आज यह निश्चितता मेरी बता रही है कि हम जीत के प्रति अस्वस्थ है पाटन क्षेत्र के भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता एवं भाई बहन चुनाव लड़ रहे हैं मैं तो प्रत्याशी हूं उनका प्रतीक हूं उनका उत्साह है जो निश्चित रूप से मुझे विजय दिलायेगी।कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वीपर संघ यादव समाज पंचायत सचिव संघ पहाड़ी कोरवा संघ छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ भजन मंडली संघ ब्राम्हण समाज मितानिन संघ किसान मोर्चा संघ क्षत्रिय समाज सरपंच संघ शिक्षक संघ जनजाति समूह उराँव समाज स्वास्थ्य संयोजक संघ मजदूर रसोइया संघ धर्म जागरण मंच पटवारी संघ सहित विभिन्न संगठनों ने भाजपा के घोषणा पत्र में अपने सुझाव शामिल करने आवेदन सौंपे है। वहीँ इस कार्यक्रम भाजपा पदाधिकारियों ने राजपुर को जिला बनाने हेतु अपनी सुझाव विजय बधेल को सौंपा है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा,बलरामपुर जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल,महामंत्री संजय सिंह, शिवनाथ यादव,प्रवीण अग्रवाल,गौरी शंकर अग्रवाल,अनिल तिवारी,अनिल दुबे,सतीश सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news