बलरामपुर

रामानुजगंज सीएचसी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीज
12-Sep-2023 9:32 PM
रामानुजगंज सीएचसी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीज

हड़ताल पर डॉक्टर, मरीजों को हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 सितंबर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण रामानुजगंज में वायरल मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रामानुजगंज अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जहां सिर्फ दो चिकित्सक ही सभी मरीजों को देख रहे हैं और दवाइयां दे रहे हैं।

रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ चिकित्सा चिकित्सक पदस्थ हैं, जिनमें से सिर्फ दो चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं,अन्य चिकित्सक हड़ताल पर हैं जिसके कारण मरीजों को असुविधा हो रही है। चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

मरीजों को हो रही समस्याएं

रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बीमारियों की चपेट में आए हुए मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं,उन्हें समस्याएं हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कई मरीज सुबह से ही लैब के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन फिर भी न समय पर जांच हो रही है ना ही रिपोर्ट मिल पा रहा है,मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news