बिलासपुर

वेलकम फैक्ट्री खुले में बहा रहा है गंदा पानी, पास में स्कूल, बच्चे परेशान
13-Sep-2023 9:04 PM
वेलकम फैक्ट्री खुले में बहा रहा है गंदा पानी, पास में स्कूल, बच्चे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा), 13 सितंबर। वेलकम फैक्ट्री खुले में गंदा पानी बहा रहा है, पास में ही स्कूल है, दुर्गध से बच्चे परेशान हैं। कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छेरकाबांधा में इन  दिनों वेलकम डिस्टलरी शराब बनाने वाली फैक्ट्री प्लांट से निकलने वाले अपविष्ट गंदा बदबूदार रॉ-मटेरियल को फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपर पारा के पास  स्कूल के पास से बायो कंपोज खाद  बनाया जाता है, उसकी दूरी  महज 20 मीटर पर स्थित है, वहीं वेलकम डिस्टलरी प्लांट का बायो कंपोज खाद बनाने का काम चलता है, वहीं शराब बनाने वाली कंपनी से बेस्ट मटेरियल जो बहुत ही दुर्गंधयुक्त है।

ग्राम पंचायत छेरकाबांधा, पीपरपारा, लारीपारा, खुरदूर, खरखहनी, चांदापारा, के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वेलकम फैक्ट्री से निकले बेस्ट मटेरियल और बायो कंपोज द्वारा खाद बनाने से गंदगी और दुर्गंध से जनजीवन प्रभावित और  परेशान हैं, गंदगी और बदबू से स्थानीय निवासी पर  सीधा असर लोगों स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है।

बायो कंपोज खाद बनाने वाले जगह पर शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल संचालित है, यहां आस पास के  ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं  स्कूल में पढ़ाई करते हैं, उक्त स्कूल में लगभग 75 बच्चे अध्ययन करते हैं, जिसमें 40 छात्र 35 छात्राएं अध्यनरत है , स्कूल में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों को मध्यान भोजन प्रतिदिन दिया जाता है, लेकिन फैक्ट्री से गंदगी, बदबूदार पानी,और दिन भर दुर्गंध से भोजन करने और पीने के पानी की बड़ी समस्या है, स्कूल प्रांगण में बोर से भी गंदा मटमैला पानी निकलने से भोजन के साथ पानी पीने और खाना बनाने से  पढ़ाई में एवं पढऩे में बहुत ही तकलीफ महसूस करते हैं।

शासकीय माध्यमिक शाला पीपरपारा प्रधान पाठक कृष्ण कुमार क्षत्री ने बताया कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चे उक्त स्कूल में पढ़ाई करते हैं एवं वेलकम फैक्ट्री से निकलने वाला काला जहरीला गंदा पानी फैक्ट्री के चारों तरफ बहाया जा रहा है जिससे आसपास में प्रदूषण एवं  बदबू से लोगों बीमार पड़ रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों के द्वारा कई बार किए जाने के बाद भी उक्त फैक्ट्री के ऊपर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

इसकी शिकायत जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पंचराम साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्यमंत्री से लिखित में की गई है इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच श्याम अवतार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है फैक्ट्री के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आसपास के बोर के पानी में भी गंदा पानी निकलता है जो बीमारी को जन्म देती है।

वेलकम  फैक्ट्री सीईओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण वाले अधिकारीआए थे देख कर गए हैं सब ठीक है, और अपने जवाब में उन्होंने एक पत्र जारी कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news