बलरामपुर

बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, 23 गांवों की आबादी को मिलेगा लाभ
13-Sep-2023 9:07 PM
बगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, 23 गांवों की आबादी को मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 13 सितंबर। बलरामपुर जिले का रामचंद्रपुर विकासखंड दुर्गम क्षेत्र है, यह पूरा इलाका चारों तरफ से जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां के लोगों को किसी भी तरह के इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ता है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। अब यहां नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से यहां की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है, यहां की बड़ी आबादी को अब छोटी-छोटी बीमारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से क्षेत्र के 19 ग्राम पंचायतों सहित 23 गांवों के हजारों लोगों को यहां इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्र के मरीजों को पहले 30-40 किलोमीटर दूर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल जाना पड़ता था, अब यहां मलेरिया टाइफाइड नॉर्मल डिलीवरी सहित हिमोग्लोबिन एवं यूरीन टेस्ट की सुविधाएं मिलेंगी साथ ही इलाज भी होगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलेंगी होगी ये सुविधाएं

महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी के साथ ही मलेरिया टाइफाइड यूरीन और हिमोग्लोबिन की जांच की जाएगी एक एमबीबीएस डॉक्टर सहित 7-8 नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेंगे,आपातकालीन दुर्घटना में घायल मरीजों को भी यहां प्राथमिक उपचार मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news