बलरामपुर

कॉलेज में शिक्षकों की अनुपस्थिति, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी
13-Sep-2023 9:09 PM
कॉलेज में शिक्षकों की अनुपस्थिति, अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 13 सितंबर। लरंगसाय महाविद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति को देखते हुए अभाविप ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी।

शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामानुजगंज में लगातार ही छात्र-छात्राओं के द्वारा सूचना मिल रही थी कि राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक क्लास में कभी नहीं आते हैं। सत्र 2023-24 की पढ़ाई जब से प्रारंभ हुई है, तब से कभी भी राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक क्लास में उपस्थित नहीं हुए हैं।

अभाविप महाविद्यालय अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 2 माह से राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक क्लास में अनुपस्थित है अगर इसी तरह उनकी अनुपस्थिति रही तो राजनीतिक विज्ञान लेकर पढऩे वाले छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है तथा उनका शिक्षा का स्तर गिर सकता है।

एबीवीपी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि अगर 3 दिवस के अंदर कक्षा को संचालित नहीं कराया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री विकाश कुशवाहा, महाविद्यालय अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश कुशवाहा, जिला एसएफएस प्रमुख आकाश तिवारी, जिला एसएफडी प्रमुख मनोज प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news