बिलासपुर

डीकेपी उच्चतर माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम
14-Sep-2023 6:58 PM
डीकेपी उच्चतर माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 14 सितंबर। शासकीय डी के पी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नए स्वयंसेवकों  का अभिमुखीकरण  कार्यक्रम किया गया।

प्राचार्य संतोष कुमार चिंचोलकर, शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के रा से यो कार्यक्रम अधिकारी प्रो शीतेष जैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सल्का नवागांव के रा से यो कार्यक्रम अधिकारी मो मुरसलीन खान, विक्रमधर दीवान (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डी के पी) शिवतराई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा ने छात्रों को संबोधित किया।

कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर नामदेव के निर्देशन में स्वयंसेवक,  शाहिद खान, आदित्य मानिकपुरी, प्रभात सोनी, आयुष पाटले आदि ने  कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में 110 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विक्रमधर दीवान ने रा से यो गीतों के माध्यम से रासेयो के बारे में बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मुरसलीन खान ने नियमित गतिविधियों के अंतर्गत किए जाने वाले सेवा कार्यों से  व्यक्तित्व विकास की जानकारी के साथ ही संगठन के स्वयंसेवक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों के बारे में विस्तार से बताया।  शीतेश जैन कार्यक्रम अधिकारी शासकीय महाविद्यालय कोटा ने सात दिवसीय शिविर और ्र, क्च, ष्ट प्रमाण पत्र कैसे और कितने समय बाद मिलता है, तथा उसकी महत्ता बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में शामिल होने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य श्री चिंचौलकर ने छात्रों से आग्रह किया, निर्देशित किया कि एनएसएस में पंजीयन कराएं। गतिविधियों में भाग लेने के लिए कहा। विज्ञान संकाय के छात्रों से उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ शालेय क्रियाकलापों में भी आवश्यक रूप से सहभागिता निभाएं। शिवशंकर नामदेव ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सिन्हा के निर्देशानुसार वर्ष भर रासेयो के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news