बलरामपुर

विस चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बनी रणनीति, जानकारियां भी साझा
16-Sep-2023 8:44 PM
विस चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बनी रणनीति, जानकारियां भी साझा

  बॉर्डर मीटिंग में छग-एमपी के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने  लिया हिस्सा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,16 सितंबर। आगामी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत  सूर्या भवन, एनटीपीसी विन्ध्यनगर, सिंगरौली में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई।

उक्त मीटिंग में मध्य प्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। जिसमे  मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, डॉ लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर (छ.ग.) अखिल बंसल, डी.एफ.ओ. जिला सिंगरौली, गजेन्द्र सिंह सीईओ जिला पंचायत/नोडल अधिकारी निर्वाचन, त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक कोरिया, (छ.ग.) सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ (छ.ग.) शोभराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर (छ.ग.) शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, राजेश शुक्ला एसडीएम सिंगरौली, पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक, विन्ध्यनगर, कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी मोरवा, राजेश साहू उप पुलिस अधीक्षक, जिला कोरिया, संजय शर्मा तहसीलदार, बिहारपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.)  प्रतीक जायसवाल, तहसीलदार सोनहत, जिला कोरिया (छ.ग.) निरीक्षक सुदेश तिवारी, थाना प्रभारी बैढन, निरीक्षक अनिल बाजपेई, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक अभिमन्यू द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत, उप निरीक्षक नीरज सिंह चौकी प्रभारी गोभा, उप निरीक्षक विजय पुष्पकार, थाना माडा, उप निरीक्षक विनय शुक्ला, थाना प्रभारी लंघाडोल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी को संबोधित करते हुये बैठक में चर्चा के बिन्दु एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में बताया गया कि यह हमारा प्रमुख दायित्व है कि  समस्त जनमान्य अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकता से कर सके। 

इसके लिये आवश्यक है कि हम सब की समस्त सहभागिता एवं विशेष सतर्कता एवं सक्रियता से प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर इस निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराया जा सके। विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया गया एवं बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई।  सभी पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र के फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी आपस में शेयर की है। 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने चेकिंग और चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई और जानकारियां भी साझा की है। नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना तैयार की गई। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ राज्य से लगे सभी सीमाओं के चेक पोस्टो पर संयुक्त रूप से नाके ऑपरेशनल कर प्रभावी कार्यवाही की सहमति व्यक्त की गई। अवांछित व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिये रूट चार्ट शेयर किया गया एवं किसी सूचना की इनपुट होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने पर भी चर्चा की गई।

अन्तर्राजीय पुलिस एवं प्रशासन की बैठक में निर्वाचन संबंधी निम्न बिन्दुओ पर चर्चा कर अपनी-अपनी जानकारी साझा की गई। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, शस्त्र, मादक पदार्थो, अवैध कैश, आदि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही। स्थायी वारंटियो, फरार/ईनामी अपराधियों की सूची साझा करते हुये ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।चिन्हित सीमावर्ती चेक पोस्ट पर एस.एस.टी./एफ.एस.टी. प्वाइंटो पर प्रभावी कार्रवाई की।

वल्नरेबल क्षेत्रों एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर संयुक्त भ्रमण एवं प्रभावी कार्यवाही सहित अन्य कई बिंदुओं पर कार्यवाही की जाने की सहमति व्यक्त की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news