बिलासपुर

अभियंता दिवस समारोह पर रक्तदान शिविर
16-Sep-2023 8:47 PM
अभियंता दिवस समारोह पर रक्तदान शिविर

आर पी साहू को उत्कृष्टता पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 16  सितंबर। छत्तीसगढ़ डिग्री इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं संयुक्त अभियंता संघ के तत्वावधान में हर्षोल्लास से अभियंता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में  बिलासपुर के कोटा सिंचाई विभाग इंजीनियर आर पी साहू को उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। अभियंता दिवस समारोह को यादगार बनाने में रक्त दान शिविर, बिलासा ब्लड बैंक के माध्यम से किया गया।

शुक्रवार सुबह 9.45 भारत रत्न सर मोक्ष गुण्डम विश्वेश्वरैया चौक रायपुर सिविल लाइंस की मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके अमूल्य योगदान को अभियंताओं ने याद किया और उनके जीवन पर आधारित छोटे-छोटे प्रेरक प्रसंग बताए।

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी  द्वारा अभियंताओं को राष्ट्र निर्माण में सबसे अग्रणी सिपाही बताया गया तथा अभियंताओं का उत्साहवर्धन किया गया। रायपुर महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि  नगर निगम रायपुर सभापति प्रमोद दुबे  की उपस्थिति में अभियंताओं द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भी बिलासा ब्लड बैंक के माध्यम से किया गया। नअभियंताओं ने रक्तदान में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

रात्रि की दूसरे पाली के कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, अध्यक्षता  डॉ. एन व्ही रमनाराव  एवं विशिष्ट अतिथि  इंजी.  हेमंत कुमार वर्मा ,  इंजी. कमल सराड़ा  की उपस्थित में सुगम संगीत कार्यक्रम, क्विज कंपीटीशन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम बड़ी संख्या में उपस्थित अभियंताओं द्वारा अनेक मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में इंजीनियर आर पी साहू को उत्कृष्टता पुरुस्कार भी दिया गया तथा इंजीनियर सुरेश को बेस्ट इंजीनियर ऑफ द ईयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

 कार्यक्रम में छ ग डिग्री इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से संरक्षक इंजीनियर एन आर चौधरी, प्रांताध्यक्ष इंजीनियर शांतनु विश्वास, प्रांतीय महासचिव इंजीनियर मनीष राठौर, इंजीनियर आर पी साहू, इंजीनियर आर एल धीवर, इंजीनियर प्रिंस अवधिया, इंजीनियर भाविन देवांगन उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news