बलरामपुर

नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी-रमन
16-Sep-2023 8:49 PM
नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी-रमन

स्वच्छता का संदेश देने मानव श्रृंखला बनाई गई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 सितंबर।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पंचायत रामानुजगंज के द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग के कैप्टन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं ब्रांड एंबेसडर पार्षद अशोक जायसवाल के नेतृत्व आज नगर में अभियान का शुभारंभ हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधि एवं छात्र शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 

इस दौरान नगर पंचायत के स्व सहायता समूह की स्वच्छता दीदी ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर गांधी मैदान में स्वच्छता का संदेश देने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई।

 इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं इंडिया स्वच्छता लीग के कप्तान रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है आज से अभियान का शुभारंभ नगर के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से प्रारंभ हुआ है। इंडिया स्वच्छता लीग के ब्रांड एंबेसडर अशोक जायसवाल ने कहा नगरको स्वच्छ एवं सुंदर हर एक नगरवासियों के सहयोग से ही बन पाएगा। स्वच्छता का संदेश हमें हर एक नगरवासी तक पहुंचना है। 

नगर पंचायत सीएमओ निलेश केरकेट्टा ने नगर वासियों से स्वच्छता प्रीमियर लीग में सहयोग प्रदान करने की अपील की ताकि नगर स्वच्छ एवं सुंदर बने। 

इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, पार्षद मुकेश जायसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे कौशल जैसवाल,विजय रावत, अजय गुप्ता,जगरनाथ गुप्ता विनोद केशरी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news