बिलासपुर

रद्द ट्रेनों की गलत जानकारी दे रहा रेलवे
16-Sep-2023 8:50 PM
रद्द ट्रेनों की गलत जानकारी दे रहा रेलवे

आईआरसीटीसी जांच लें

16 सितंबर से लंबी दूरी की 12 ट्रेन15 दिन के लिए रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 सितम्बर। ट्रेनों को लगातार रद्द करने को लेकर यात्रियों में भारी नाराजगी से निश्चिंत रेलवे ने एक बार फिर लंबी दूरी के एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की जानकारी भी अधूरी है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को केवल दो दिन के लिए बंद बताया गया है जबकि यह एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक रद्द की गई है। 

रेलवे ने बताया है कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 16 सितम्बर से शुरू होगा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

16, 18, 21, 23, 25 एवं 28  सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29  सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30  सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 19, 22  एवं 26  सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20, 23 एवं 27  सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 20 एवं 27 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27 एवं 28  सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रेलवे की ओर से  यह बताया गया है कि 16 एवं 28 सितम्बर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा 18 एवं 30 सितम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से मालूम होता है कि ट्रेन नंबर 18273, 16 से 28 सितंबर तक सभी दिनों में कैंसिल की जा चुकी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 18238, 18 सितंबर से 30 सितंबर तक लगातार रद्द है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news