बिलासपुर

निजात अभियान तहत शॉर्ट फि़ल्म रंग रंग के नशा का विमोचन
24-Sep-2023 2:43 PM
निजात अभियान तहत शॉर्ट फि़ल्म रंग रंग के नशा का विमोचन

बिलासपुर, 24  सितंबर। बिलासपुर पुलिस द्वारा बिलासपुर जि़ले में नारकोटिक्स ड्रग्स व अवैध नशा के खिलाफ़ एक जागरूकता और कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जि़ला में विभिन्न एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल बच्चे और टीचर , प्रजापति ब्रह्मकुमारी ,सक्षम संस्था काउन्सलिंग करने वाले काउंसलर, पुलिस अधिकारी और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम कर रंग रंग के नशा नामक वीडियो फि़ल्म का विमोचन किया गया। जिसमें बिलासपुर पुलिस के निरीक्षक पौरूस पुर्रे, प्रदीप आर्या, कमला पुसाम, नवीन देवांगन और अन्य ने भूमिका निभाई है।

 इसे यूट्यूब चैनल में लॉंच किया गया जिसे आप अपने मोबाइल टीवी में यूट्यूब से देख सकते है। नशा से होने वाले आर्थिक सामाजिक पारिवारिक मानसिक हानि होती है और पुलिस द्वारा अभियान के तहत अन्य सहयोगी संस्था के द्वारा मोटिवेट कर के नशा से दूर कर अच्छी जीवन यापन हेतु प्रतीत किया गया। जिसमें कई व्यक्ति ने नशा से दूर होकर ख़ुशी पूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे है, इनकी सफलता को भी सक्सेस स्टोरी के माध्यम से बताया गया।

निजात के तहत अपराध में कमी होने के कारण जि़ले में सभी वर्ग के लोगो में उत्साह भर गया है और शहरवासी, जनप्रतिनिधि, बॉलीवुड व छत्तीसगढ़ के फि़ल्म स्टार, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी बिलासपुर पुलिस की सराहना कर रहे हैं और निजात अभियान में सहयोग दे रहे हैं।

निजात के तहत अभियान से प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम नशा के विरुद्ध अपराध रोकथाम हेतु कार्यवाही सभी थाना चौकी द्वारा किया जा रहा। जिससे अपराध में लगातार कमी आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news