बिलासपुर

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस
30-Sep-2023 8:34 PM
ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगी रोड (कोटा), 30 सितंबर। पैगम्बर हजऱत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम के जन्मदिन पर कोटा के मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला। स्थानीय मस्जिद से यह जुलूस सुबह 10.30 बजे रवाना हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बड़े बूढ़े बच्चे सभी शामिल थे।

 यह जुलूस मस्जिद से निकलकर हढरी चौक, मेन रोड, बस स्टैंड होते हुए, जय स्तंभ,नाका चौक, मौहारखार, पड़ाव पारा, रेस्ट हाउस होते हुए जुलूस वापस मस्जिद पहुंचा। रास्ते में मुस्लिम भाइयों द्वारा जगह-जगह लंगर पानी पाउच शरबत बिस्कुट चॉकलेट आदि आदि से जुलूस में शामिल लोगों का गर्म जोशी से स्वागत किया। हाफिज गुलजार साहब ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म दिवस के अवसर पर बताया कि हजरत मोहम्मद दुनिया में अमन चैन और भाईचारे का संदेश लेकर आए। उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया। इस अवसर पर समीम खान ने भी उनके भाईचारे के संदेश को बताया।

ग्रामसभा कल

बलौदाबाजार, 30 सितम्बर। राज्य शासन के निर्देश पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.), जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामसभा आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद पंचायतवार प्रत्येक ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित करने के लिए समय सारणी निर्धारित करने के निर्देश दिए है। 

अक्टूबर माह में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामसभा की पूर्व बैठकों में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं पिछली छमाही मे विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जायेगा। ग्रामसभा में लिए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियों रिकॉर्डिंग की जायेगी। साथ ही वीडियो को ग्रामसभा निर्णय मोबाईल एप्प में अपलोड किया जायेगा। तदानुसार आयोजित ग्रामसभा के गतिविधियों को वाईब्रेन्ट ग्रामसभा पोर्टल एवं जीपीडीपी पोर्टल में शतप्रतिशत अपलोड सुनिश्चित करना होगा।  ग्राम सभा में सभी सडक़ों पर आवारा एवं पालतू मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान माल की क्षति को रोकने हेतु ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सडक़ों विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गों के संबंध में सभी संभव उपाय एवं प्रभावी व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आमजनों में जागरूकता बढ़ाने एवं अपने मवेशियों को सडक़ों पर खुला नहीं छोड़ते का संकल्प पारित किया जाएगा। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा सिगरेट एवं अन्य उत्पाद अधिनियम के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की जागरूकता एवं समस्त ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त किए जाने पर चर्चा की जाएगी।

अक्टूबर माह में आयोजित ग्रामसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत् नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा करें। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्रवाई की जायेगी।

लघु जल निकायों के लीज एवं बाजारों के नीलामी, गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय अंतर्गत साधारण रेत के उत्खनन एवं व्यवसाय के संबंध जानकारी प्रदान करने चर्चा की जायेगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अन्य विषयों पर ग्रामसभा के एजेंडे में शामिल कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news