कोण्डागांव

मरार समाज के बिना आदिवासी संस्कृति अधूरी- मरकाम
03-Oct-2023 9:34 PM
मरार समाज के बिना आदिवासी संस्कृति अधूरी- मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 3 अक्टूबर।
कोसरिया मरार पटेल समाज क़े जिला स्तरीय सामाजिक भवन का लोकार्पण कोंडागांव विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम क़े हाथों सम्पन्न हुआ, साथ ही जनवरी में शाकम्भरी उत्सव क़े दिन मुख्य अतिथि क़े रूप मे ंसामाजिक कार्यक्रम में शिरकत किये। मोहन मरकाम से शाकम्भरी मंदिर निर्माण हेतु राशि की मांग की गयी थी, जिसे त्वरित स्वीकृति प्रदान करते हुए 7 लाख रुपए देने की घोषणा किये थे मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी मंत्री मोहन मरकाम द्वारा किया गया।

मरार समाज ने मोहन मरकाम क़े प्रति आभार जताते कहा कि सामाजिक लोगों ने ज़ब ज़ब आपके समक्ष कोई मांग रखी है आपने उसे पूरा किया है। आपने मुलमुला बड़े कनेरा मसोरा शामपुर माकड़ी सहित क्षेत्र क़े कई गावों में हमें सामाजिक भवन दिया है आपके नेतृत्व में हमने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाक़ात कर जो जो मांग रखी, उसे पूरा किया। भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए कोंडागांव से शाकम्भरी बोर्ड में सामाजिक सदस्य को जगह सब्जी मंडी सर्व पिछड़ा वर्ग समाज भवन क़े लिए 2 करोड़ राशि जैसे सभी मांगों को पूरा किया है। आगामी समय में भी समाज की ओर से आपसे यही उम्मीद बनी रहेगी।

मंत्री मरकाम ने कहा-मरार समाज से बस्तर में निवासरत सभी समाज क़े लोगों का एक अलग लगाव है, मरार क़े मौर क़े बिना न तो शादी होता है न ही मरार क़े फुल क़े बिना देवी देवता क़े कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं और न ही मरार क़े रोटी क़े बिना हमारे स्थानीय बस्तरिया लोगों क़े मृत्यु पश्चात शांति भी नहीं मिलती। मरार क़े बिना हम आदिवासी संस्कृति अधूरी है और मुझे व्यक्तिगत रूप से भी दो दफे लड़े चुनावों मे आपके समाज का भरपूर सहयोग मिला है और मुझे आपने ज़ब ज़ब भी मुझे कुछ मांग किया है उसे पूरा करने का यथासम्भव प्रयास किया है। अभी कुछ ही दिनों मे चुनाव है। भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बह रही है। 

पुन: कांग्रेस की सरकार स्थापित करने आप लोगों का आशीर्वाद मिले, ताकि छत्तीसगढ़ मे विकास की गति यथावत बनी रहेगी। 

लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मे मंगलराम कौशिक हमीर पटेल रोहित पटेल मूलचंद पटेल कमलकांत पटेल यज्ञ प्रसाद पटेल घनश्याम कौशिक कृष्णा पटेल ब्रिजेश कौशिक राजेंद्र पटेल डालेंद्र पारासर अनुराग पटेल रितेश पटेल रामदेव कौशिक उषा पटेल देशवती पटेल भावना पारासर विनीता पटेल गोवर्धन पटेल मनीराम पटेल नंदू पटेल सहित भारी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news