कोण्डागांव

वन संसाधन अधिकार मान्यता प्राप्त समितियों का टाटामारी में प्रशिक्षण
03-Oct-2023 9:37 PM
वन संसाधन अधिकार मान्यता प्राप्त समितियों का टाटामारी में प्रशिक्षण

केशकाल,3 अक्टूबर। इको पर्यटन केंद्र टाटामारी में मंगलवार को वन परिक्षेत्र केशकाल व बड़ेराजपुर अंतर्गत वन संसाधन अधिकार प्राप्त ग्राम सभाओं के अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें केशकाल वन मंडल की 25 ग्राम सभाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं वन रक्षकों ने भाग लिया। 

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कोंडागांव से आए मास्टर ट्रेनर व फाउंडेशन फ़ॉर इकोलॉजी एन्ड सिक्योरिटी की प्रदेश समन्वयक नमिता मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय आदिम जाति मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार वन संसाधन अधिकार मान्यता प्राप्त ग्राम सभाओं की समिति गठित करने, कार्य योजना बनाने एवं वन प्रबंधन के कार्यों का संचालन करने की जानकारी दी जा रही है।
 
नमिता मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने पिछले 3 वर्षों में लगभग 4000 ग्राम सभाओं को वन संसाधन अधिकार मान्यता दिया है। यह दूसरा चरण है, जिसमें उक्त ग्राम सभाएं अपने अपने जंगलो को सुरक्षित रखने की प्रबंधन योजनाएं बनाएं। इसी उद्देश्य के साथ वन विभाग के सहयोग से यह अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। जिसमे ग्राम सभाओं के अध्यक्ष, सचिवों व वनरक्षकों ने भाग लिया।
 इस दौरान केशकाल वन मण्डलाधिकारी गुरुनाथन एन., उप वनमण्डलाधिकारी सुषमा जे. नेताम, विश्रामपुरी वन परिक्षेत्राधिकारी फिरोज खान, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण दत्त उपाध्याय समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news