बलरामपुर

बारिश, उत्तरप्रदेश और झारखंड को जोडऩे वाली सडक़ बही, आवागमन प्रभावित
03-Oct-2023 10:10 PM
बारिश, उत्तरप्रदेश और झारखंड को जोडऩे वाली सडक़ बही, आवागमन प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 3 अक्टूबर। जिले में लगातार हो रही बारिश से रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज गांव में मंगलवार की सुबह सडक़ बह गई, यह सडक़ उत्तरप्रदेश और झारखंड दो राज्यों को जोड़ती है।

यह सडक़ के नीचे से उडो नदी बहती है, बगल में एक पुल भी है, बारिश का पानी यहां जमा होने से सडक़ बीच से धंस गई और बड़ा गड्ढा निर्मित हो गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

इस मामले को लेकर कार्यपालन अभियंता एसके गुप्ता ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर तत्कालिक मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

दो राज्यों को जोडऩे वाली सडक़ बही

यह सडक़ रामानुजगंज को उत्तरप्रदेश से और वाड्रफनगर को झारखंड से जोड़ती है, इस सडक़ के बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ रहा है।

सडक़ के किनारे से नदी का पानी बहने के कारण बीच से मिट्टी खिसकने से सडक़ धंस गई और बीच सडक़ पर बड़ा गड्ढा निर्मित हो गया लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news