बिलासपुर

चोरी के पैसों से कवर्धा में खोला था 60 लाख का मल्टीजिम, खरीदी बाइक, संपत्ति जब्त
04-Oct-2023 7:10 PM
चोरी के पैसों से कवर्धा में खोला था 60 लाख का मल्टीजिम, खरीदी बाइक, संपत्ति जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। बिलासपुर पुलिस थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू टीम को करोड़ों की चोरी में एक और सफलता मिली। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास के पूरक मेमोरेंडम में चोरी के पैसों से बने नए संपत्ति का खुलासा हुआ। चोरी के पैसों से कवर्धा में 60 लाख रुपए का मल्टी जिम खोला था। उसी चोरी के पैसों से लिया एक नया पल्सर बाइक। सिविल लाइन पुलिस ने दोनों संपत्तियों को विधिवत जब्त किया।

पुलिस के अनुसार 19 अगस्त को श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 5 दुकान एवं 25 अगस्त को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 5 बड़ी दुकानों कुल 10 दुकानों में अज्ञात चोरो  ने चोरी की थी।  जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त चोर को पकडऩे हेतु अलग-अलग टीम बनाकर निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू के नेतृत्व टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के आरोपी शिवा चन्द्रवशी (23 वर्ष)  कवर्धा एवं मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास (32 वर्ष) पांडातराई कवर्धा को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 करोड़ की मसरूका बरामद किया गया था।

मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को न्यायालय से 3 दिनों का पुलिस रिमांड में रखकर पूछताछ कर पूरक मेमोरेंडम लिया गया। अपने पूरक मेमोरेंडम में बताया कि मेरे द्वारा चोरी किए रुपयों से कवर्धा में 60 लाख रुपए का मल्टी जिम बनवाया है। उस जिम में जितने भी सामान है वह सब चोरी के पैसों से खरीदा गया है। इसके साथ ही चोरी के रुपयों से 60 हजार रुपए का एक नया पल्सर बाइक भी खरीद रखा है। आरोपी लोकेश श्रीवास के कथन एवं निशानदेही के आधार पर कवर्धा से 60 लाख रुपए का मल्टी जिम व एक नया पल्सर बाइक को पुलिस ने जब्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news