कोण्डागांव

पुल नहीं, नदी पार कर स्कूल जाने मजबूर छात्र-छात्राएं
04-Oct-2023 9:48 PM
पुल नहीं, नदी पार कर स्कूल जाने मजबूर छात्र-छात्राएं

प्रकाश नाग

केशकाल/फरसगांव, 4 अक्टूबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता )। पुल नहीं बनने के कारण नदी को पार कर बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं । इन दिनों बरसात के मौसम होने के कारण नदी-नालों में पानी भर गया है, लेकिन बच्चों में पढ़ाई का जुनून इतना कि उसे पार कर प्रतिदिन स्कूल पहुंच रहे हैं। 

यह पूरा मामला केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फऱसगांव ब्लॉक के ग्राम परोदा का मामला है। यहाँ पर आज भी नदी में पुल निर्माण नहीं होने के चलते दर्जनों स्कूली बच्चे नदी को पार कर गांव से लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। 

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी फरसगांव विकासखंड अंतर्गत एक गांव में लकड़ी के सहारे छोटे-छोटे स्कूली बच्चे नाला को पार करते नजर आए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि नदी में तेज पानी होने के बाद भी बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है कोई अनहोनी न हो, बोलकर हम लोग प्रतिदिन सुबह-शाम इन बच्चों को नदी पार करवाते हैं। इस बीच कभी-कभी बच्चे पूरी तरह भीग जाते हैं तो कभी-कभी पानी के बहाव में खींचे चले जाते हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
ग्राम पंचायत परोदा के सरपंच सोमनाथ शोरी ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार स्थानी जनप्रतिनिधि सहित शासन-प्रशासन के सभी लोगों को अवगत करा दिया गया, फिर भी यहां पर पूरी निर्माण नहीं हो रहा है। प्रतिदिन बच्चे जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करते हैं। गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर कोनगुड़ के स्कूल में बच्चे पढऩे जाते हैं ।

स्कूली बच्चों का भी कहना है कि प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है, इसीलिए हम लोग भीगते हुए भी इस नदी को पार करते हैं । जब तेज बहाव होता है तो सप्ताह भर तक स्कूल नहीं जा पाते यदि जल्द ही इस नदी में पुल निर्माण हो जाता है तो हम लोगों को आने-जाने में काफी आसानी होगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news