बलरामपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत जर्जर, गड्ढे दे रहे हादसे को न्यौता
07-Oct-2023 9:52 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत जर्जर, गड्ढे दे रहे हादसे को न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 7 अक्टूबर। रामानुजगंज से अंबिकापुर को जोडऩे वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है। रामानुजगंज से आरागाही, तातापानी सहित जिला मुख्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके हैं। सडक़ से गुजरने वाले वाहन चालकों को धूल भरे गुब्बारों का सामना करना पड़ रहा है।

खस्ताहाल सडक़ का खामियाजा भुगत रहे लोग

राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में इन दिनों कई जगहों पर बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके हैंष बारिश के मौसम में गड्ढों की गहराई और चौड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है, जो दुर्घटना का कारण बन रही है।

इस सडक़ पर वाहन हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सडक़ की मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक नेशनल हाईवे की मरम्मत नहीं हो सकी है।

मरम्मत कराने की मांग

इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में हर दिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, सडक़ की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पहले रामानुजगंज से अंबिकापुर की 110 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे का समय लगता था, वहीं अब सडक़ जर्जर होने से अंबिकापुर पहुंचने में पांच घंटे तक का समय लग रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस खस्ताहाल सडक़ पर नहीं जा रहा है, जिससे अब तक सडक़ की मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के द्वारा सडक़ की मरम्मत कराने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news