बलरामपुर

बहु प्रतिक्षित मांग छठ घाट निर्माण का संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन
08-Oct-2023 9:05 PM
बहु प्रतिक्षित मांग छठ घाट निर्माण का संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 अक्टूबर।
क्षेत्रवासियों की बहुत पुरानी व बहु प्रतिक्षित मांग छठ घाट निर्माण को लेकर थी, जो आज पूरा होते नजर आ रही है। क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के प्रयास से लाखों रुपये की लागत से नगर के गेउर स्थित माँ पूर्णिमा पार्क के पास बनने वाले छठ घाट हेतु पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

 काफी लंबे समय से नगर वासियों की माँग थी कि गेउर नदी के तट पर छठ घाट का निर्माण हो। क्षेत्रवासियों की माँग पर भाजपा के शासन में तत्कालीन विधायक सिद्धनाथ पैकरा व कांग्रेस के विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भी छठ घाट बनाये जाने को लेकर घोषणा की गई थी, परंतु छठ घाट के लिए अब तक कोई पहल नहीं होने से लोगों में भारी निराशा देखी जा रही थी। पिछले वर्ष चिंतामणी महाराज ने छठ व्रतियों की समस्याओं को देखते हुए गेउर हरीतिमा माँ पूर्णिमा पार्क के पास नदी के किनारे छठ व्रतियों के लिए अलग से स्थान मुहैया कराया गया एवं छठ घाट निर्माण के लिए आश्वासन भी दिया गया था।

सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के अथक प्रयासों के बाद अब उक्त जगह पर छठ घाट हेतु लाखों रुपए की स्वीकृति मिलने के पश्चात उन्होंने इस कार्य हेतु भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। छठ घाट के निर्माण से अब छठ व्रतियो के लिए सर्व सुविधायुक्त जगह मुहैया हो पाएगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं विगत दो तीन वर्षों तक छठ व्रतियों का दर्शन किया। इस कारण शायद छठी मैया का कृपा हुआ और ये काम आज सम्पन्न हो रहा है। छठ घाट के लिए निरंतर मैं अधिकारियों के संपर्क में था कल ही इस कार्य की स्वीकृति मिली है। 

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आप सभी के देखरेख में हो और गुणवत्तापूर्ण और जल्दी हो इस बात का ध्यान रखा जाए क्योंकि कुछ समय में छठ पर्व आने वाला है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, संतोष सिंह,पुरन जायसवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, परसागुड़ी सरपंच तेज कुमार शांडिल्य,जयगोपाल अग्रवाल,रमाकांत पांडेय, विश्वास गुप्ता, विकास बंसल,भानु सोनू सिंह, खोरेन खलखो, एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार यशवंत कुमार,थाना प्रभारी रमाकांत साहू,एसडीओ आरईएस धर्मेन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

वर्षों पुरानी माँग हुई पूरी - क्षेत्रवासियों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह रहता है दिन प्रतिदिन छठ व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है पूर्व में नदी के दूसरी छोर पर छठ समितियां द्वारा अस्थाई रूप से टेंट पंडाल लगाकर छठ व्रत के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती रही है। परंतु जगह के अभाव के कारण छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से कई तरफ की परेशानियों का सामना करना पढ़ता था। ऐसे में अब छठ घाट के निर्माण की स्वीकृति होने से क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी माँग पूरी होती नजर आ रही है। छठ घाट हेतु छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से 39.87 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसे ग्राम पंचायत परसगुड़ी द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news