बस्तर

कांग्रेसी पार्षदों को नया ऑटो और उनके पुराने ऑटो को भाजपा पार्षदों को देना निंदनीय-संजय
08-Oct-2023 9:32 PM
कांग्रेसी पार्षदों को नया ऑटो और उनके पुराने ऑटो को भाजपा पार्षदों को देना निंदनीय-संजय

महापौर पर वार्ड की अनदेखी का आरोप, आंदोलन का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 अक्टूबर।  नगर निगम की कॉंग्रेस सरकार के  द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 20 ऑटो नया खरीदा गया। सभी ऑटो को कॉंग्रेस  पार्षद को दे दिया गया और जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद है, हमेशा की तरह उन वार्डों के साथ पक्षपात किया गया है। इन 20 ऑटो में 1 ऑटो -मदर टेरेसा वार्ड को भी देकर -यहां की पुरानी ऑटो को निकालकर दीनदयाल वार्ड में दिया गया है।

ज्ञात हो कि मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद कांग्रेस से है और मदर टेरेसा वार्ड की आबादी 2000 के लगभग है पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की आबादी लगभग 4000 है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड व्यावसायिक क्षेत्र भी है ऐसे में वार्ड के साथ लगातार हो रहे भेदभाव से नाराज वार्डवासियों ने आज मां काली चौक में एकत्र होकर नगर निगम के महापौर सफिरा साहू के द्वारा वार्ड की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया। वार्डवासी निगम में ज्ञापन देकर दो दिवस में नया ऑटो नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पार्षद सविता सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में वार्डवासियों की बैठक हुई और बैठक में समस्त वार्ड वासियों को यह जानकारी दी गई कि, वार्ड के साथ कैसे भेदभाव किया जा रहा है।

बैठक के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड की समस्याओं को लेकर 27/9 को सातवां और अंतिम स्मरण पत्र महापौर के नाम दिया गया था, जिसमें वार्ड के स्वीकृत कार्य और अधूरे कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के लिए,-वार्ड में सफाई हेतु नए हाथ ठेला और ऑटो प्रदाय करने का पत्र सम्मिलित था। महापौर जी से लगातार चर्चा के दौरान यह बताया जाता रहा है कि वार्ड में जो ऑटो संचालित था लगभग 11 साल पुराना था और यह ऑटो पूरी तरह कंडम हो चुका था ऐसे में निगम की महापौर ने आश्वश्त किया था कि, जल्द ही नई ऑटो आएगी और आपके वार्ड में नया ऑटो दिया जाएगा।

सुरेश गुप्ता ने बताया कि चार माह से ऑटो के बगैर ट्रैक्टर से गीला सूखा कचरा एक साथ संकलन हो रहा था और, दो दिन पूर्व ही महापौर से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि आपके वार्ड में एक-दो दिन में आपको ऑटो मिल जाएगा, इसके बावजूद वार्ड के साथ धोखा हुआ है। वार्ड वासियों के साथ धोखा किया गया है यही नहीं बीजेपी नित् समस्त वार्डवासी के साथ लगातार भेदभाव करते हुए ऑटो के वितरण में भी भेदभाव किया गया।

नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने महापौर से और विधायक रेखचन्द जैन से सवाल करते हुए कहा है कि, क्या जगदलपुर के भाजपानीत पार्षद के वार्डों में निवास करने वाले वार्डवासी इस शहर के निवासी नहीं है? क्या महापौर की तानाशाही रवैया को विधायक रेखचन्द जैन जी स्वीकार करते हंै? 

और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और प्राधिकरण उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा इस भेदभाव पूर्ण कृत का समर्थन करते हंै?  जिन वार्डों के पार्षद बीजेपी है क्या वहां के निवासरत परिवार लोकतंत्र के हिस्सा नहीं है क्या? उन्हें  मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा जाएगा? और नहीं तो जो कृत्य निगम के द्वारा किया गया है महापौर के द्वारा किया गया है क्या इसके लिए यह सार्वजनिक माफी मांगेंगे? और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से पुराना ऑटो वापस मंगवाकर वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए नई ऑटो दी जाएगी? इसके साथ ही भाजपा के उन वार्डों में जहां नए ऑटो के नितांत आवश्यकता है वहां भी तत्काल ऑटो उपलब्ध कराएंगे।

सुरेश गुप्ता ने कहा कि वार्डवासियों ने तय किया है कि दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के साथ भाजपा नित्य वार्ड जहां आए तो क्या नितांत आवश्यकता है इन्हें भी दो दिवस के अंदर नया ऑटो नहीं दिया जाएगा तो यह समस्त वार्ड वासी मिलकर अपने घरों का कचरा हम शहर में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम में फेंकेंगे। सुरेश गुप्ता ने महापौर के द्वारा जिन वार्डों को ऑटो दिया गया उनको बधाई दी, लेकिन उन वार्ड का पुराना ऑटो हमें स्वीकार नहीं है, हमें हमारा अधिकार चाहिए और निगम को हमारा अधिकार देना पड़ेगा

वार्ड के इस आंदोलन में उपस्थित संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नख से सिर तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई महापौर सफीरा साहू का भाजपानित वार्डों के साथ व्यवहार अत्यंत बुरा और दोयज दर्जे का है। कांग्रेसी पार्षदों को नया ऑटो देना और उनके पुराने ऑटो को भाजपा पार्षदों को देना,यह अत्यंत घिनौना और अशोभनीय हरकत है । भाजपा के कई पार्षद उनका ऑटो काफ़ी पुराना और बार बार ब्रेक डाउन होने के कारण उनके द्वारा नये ऑटो माँगा जा रहा था परंतु महापौर ने दुर्भावनावस,उनको नए ऑटो देने के स्थान पर कांग्रेसी वार्डों के पुराने ऑटो को दिया है, यह अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार का बर्ताव भाजपा पार्षद नहीं सहेंगे और शीघ्र ही निराकरण नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाकर जनता के बीच जाकर महापौर के कृत्य को उजागर करेंगे।

इस दौरान विद्याश्रण तिवारी, राजपाल कसेर,निर्मल पाणिग्रही नीलम यादव ममता पोटाई पार्षदों के साथ प्रेम यादव आशु आचार्य चंद्रशेखर साहू नरसिंह सेठिया किशन समरथ सूर्य भूषण सिंह  अशोक झा एमएल यादव मगराज चांडक, नारायण दास चांडक, श्रीमती देवी, आशा राव, राठम यादव देवूराम नाग, विवेकानंद झा, कमल झा, अनिल सागर, दीना सागर दिलीप बाविस्कर, भंवर लाल चांडक शरद बाविस्कर शिवाजी नाग दिलीप नाग लखन सागर सुशील साहू हरेश साव, गजेंद्र रवानी ,अंकुर निषाद जीतू नाग कुमारी नीलिमा धनिता साहू, सोमी दास, पार्वती सेठिया, आशा राव कुमारी नाग इंदु स्वर्णकार पायल यादव, हीरो कोराम पायल यादव चंद शर्मा पुष्पा यादव आदि समस्त पार्षद के साथ वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news